Advertisement

Updated March 5th, 2021 at 16:52 IST

इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत का चला बल्ला, भारतीय सरजमीं पर लगाया अपना पहला टेस्ट शतक

भारत और इंग्लैंड के खिलाफ चौथा और आखिरी टेस्ट मैच गुजरात के अहमदाबाद में खेला जा रहा है।

Reported by: Ritesh Mishra
| Image:self
Advertisement

भारत और इंग्लैंड के खिलाफ चौथा और आखिरी टेस्ट मैच गुजरात के अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का बल्ला जमकर चला। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में शतक लगाया। खास बात यह है कि ऋषभ पंत का यह भारतीय सरजमीं पर पहला टेस्ट शतक है। बता दें कि ऋषभ पंत ने छक्का मारकर अपना शतक पूरा किया।

बता दें कि ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर का आज तीसरा शतक इंग्लैंड के खिलाफ लगाया है, उन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक भी इंग्लैंड के खिलाफ ही लगाया था।

टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में श्रृंखला के अंतिम टेस्ट मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने सिर्फ 118 गेंदों में 101 रन बनाए। इस दौरान ऋषभ पंत ने 13 चौके और दो छक्के लगाए। शतक लगाने के बाद उन्होंने जेम्स एंडरसन की गेंद पर कैच आउट हो गए। 

मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 281 रन बना चुकी है। वहीं अभी दूसरे दिन का खेल बाकी है। इसे साथ भारतीय टीम इंग्लैंड पर 77 रनों की बढ़त भी बना चुकी है। वाशिंगटन सुंदर 57 और अक्षर पटेल छह रन बनाकर मैदान पर जुटे हैं। 

 ऋषभ पंत के शतक लगाते ही उनके फैंस और पूर्व क्रिकेटर ट्वीट कर उनकी प्रशंसा कर रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने एक जलते हुए फैंट को शेयर करते हुए लिखा है कि लाइव सीन। 

इसे भी पढ़ें: Ind Vs Eng: ऋषभ पंत की अंपायर से अनोखी डिमांड पर भौचक्के रह गए रहाणे, छूटी हंसी; VIDEO वायरल

Advertisement

Published March 5th, 2021 at 16:52 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo