Advertisement

Updated February 20th, 2019 at 11:02 IST

रिपब्लिक भारत की मुहिम: 'पाकिस्तान के साथ क्रिकेट का हो बहिष्कार'

रिपब्लिक भारत की ये मुहिम है कि भारत को पाकिस्तान के साथ कोई मैच नहीं खेलना चाहिए, हमारी मुहिम के बाद BCCI में इसे लेकर समीक्षा चल रही है।

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद हिंदुस्तान के लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। हर कोई ये मांग कर रहा है कि पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाया जाना चाहिए। लेकिन इन सबके बीच रिपब्लिक भारत डंके ती चोट पर ये पूछ रहा है कि वो (पाकिस्तान) खून का खेल खेलें.. तो उनके साथ क्रिकेट का खेल क्यों खेलें?

PAK आतंकवाद को गोद में बिठाए, तो भारत उसके साथ क्रिकेट क्यों खेले?.. वो भारत में मौत का मैदान बनाने की साजिश करे, तो उसके साथ क्रिकेट क्यों? आज रिपब्लिक भारत ये सवाल पूछ रहा है कि क्या ऐसे मुल्क के साथ हम क्रिकेट के विश्व कप में कोई भी मैच सकते हैं...जो  भारत की जमीन पर मासूमों को साथ दिन रात मौत का खेल खेलने की फिराक़ में रहता है।

रिपब्लिक भारत की ये मुहिम है कि भारत को पाकिस्तान के साथ कोई मैच नहीं खेलना चाहिए, हमारी मुहिम के बाद BCCI में इसे लेकर समीक्षा चल रही है।

पुलवामा हमले में जवानों की शहादत के बाद पूरे देश में आक्रोश, गुस्सा और नाराजगी है। शहीदों को याद करके पूरे देश की आंखें नम हो जाती हैं। ऐसे में इसके बाद आखिर क्यों भारत विश्वकप में पाकिस्तान के साथ खेलना चाहिए, पूरे देश की आवाज बनकर रिपब्लिक भारत आज ये सवाल पूछ रहा है।

रिपब्लिक भारत डंके की चोट पर ये सवाल करता है..

  1. क्या देश से बड़ा होता है क्रिकेट?
  2. क्या शहादत भूलकर होना चाहिए मैच?
  3. शहीदों के मान से ज्यादा जरुरी है विश्वकप?
  4. पाक के साथ क्रिकेट क्यों जरुरी है?
  5. क्यों ना हो पाकिस्तान का बहिष्कार?

गौरतलब है कि हरभजन ने भी सोमवार कहा था कि भारत अगर 16 जून को मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच गंवा भी देता है तो भी इतना मजबूत है कि विश्व कप जीत सकता है।

उन्होंने कहा था, ‘‘यह कठिन समय है। हमला हुआ है, यह अविश्वसनीय है और बहुत गलत है। सरकार जरूर कड़ी कार्रवाई करेगी। जहां तक क्रिकेट का सवाल है तो मुझे नहीं लगता कि हमें उनके साथ कोई भी संबंध रखना चाहिए वरना ऐसा चलता रहेगा।’’ 

भारत को 30 मई से इंग्लैंड की मेजबानी में खेले जाने वाले विश्वकप में पाकिस्तान के साथ मैनचेस्टर में 16 जून को मैच खेलना है। ऐसे में आज पूरा देश ये मांग कर रहा है कि आतंक के पनहगार पाकिस्तान के साथ किसी तरह को खेल या कोई संबंध नहीं रखना चाहिए।

इसे भी पढ़ें - इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के सीईओ डेव रिचर्डसन ने कहा, 'विश्व कप के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं'

जाहिर है, आतंक के खिलाफ पाकिस्तान को अब तक का सबसे करारा जवाब दे सकते हैं, भारत पूरी शिद्दत से मांग करता है कि अब पाकिस्तान का विश्वकप में बहिष्कार हो, बॉयकॉट हो।

Advertisement

Published February 20th, 2019 at 10:40 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo