Advertisement

Updated May 16th, 2021 at 19:45 IST

कोरोना संकट के बीच रविचंद्रन अश्विन की लोगों से अपील, कहा- प्लीज कोविड से डरे

भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने सोशल मीडिया पर लोगों से कोरोना महामारी से डरने की अपील की।

Reported by: Ritesh Mishra
| Image:self
Advertisement

भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने सोशल मीडिया पर लोगों से कोरोना महामारी से डरने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वायरस से जीतने के लिए यही उपाय है। हालांकि इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की इंटरनेट पर डरावनी चीजें न शेयर करे।

बता दें कि अश्विन ने भारतीय प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 को बीच सत्र में ही छोड़ दिया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि उनका परिवार कोरोना से पीड़ित है और परिजनों को उनकी जरूरत है। इसके कुछ दिन बाद ही रविचंद्रन अश्विन की पत्नी ने सोशल मीडिया पर कहा था कि उनका परिवार कोरोना की चपेट में आ चुका है, परिवार के 10 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। जिसमें बच्चे भी शामिल हैं।

रविचंद्रन अश्विन कहा है कि 'ये डरावना है। लोग डरावनी चीजें न फैलाएं। कृपया डरे, बहुत डरे और यही एकमात्र तरीका है जिससे हम इससे लड़ सकते हैं। हमें इस वायरस के खिलाफ युद्ध स्तर पर बचाव की जरूरत है।' 

26 अप्रैल को, रविचंद्रन अश्विन ने घोषणा की कि वो कोरोना महामारी की इस लड़ाई में अपने परिजनों का समर्थन करने के लिए आईपीएल 2021 से ब्रेक लेंगे। अश्विन का बीच में ही टूर्नामेंट छोड़ने का फैसला पूरे भारत में कोरोना मामलों की संख्या में भारी वृद्धि के बीच आया था। वहीं वरिष्ठ अधिकारियों ने यह भी कहा था कि भविष्य में स्थिति में सुधार होने पर वह वापसी के लिए आ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: क्रिकेटर अश्विन के परिवार में 10 लोग हुए कोरोना से संक्रमित, पत्नी ने बयां की भयानक स्थिति की दास्तां

आपको बता दें कि अश्विन के आईपीएल से बाहर होने के बाद कई खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद बीसीसीआई ने पांच मई को आईपीएल के शेष सत्र को स्थगित करने का निर्णय लिया है. हालांकि बीसीसीआई की तरफ से यह नहीं बताया गया कि शेष टूर्नामेंट का आयोजन कब किया जाएगा।

Advertisement

Published May 16th, 2021 at 19:44 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo