Advertisement

Updated September 23rd, 2021 at 23:13 IST

MI vs KKR: राहुल-वेंकटेश के दम पर कोलकाता को मिली शानदार जीत; मुंबई की टीम लगातार दूसरा मैच हारी

कोलकाता नाइट राइडर्स के दो युवा बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर और राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) की ताबड़तोड़ बैटिंग की बदौलत KKR ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया है।

Reported by: Ritesh Kumar
PC: IPL/Twitter
PC: IPL/Twitter | Image:self
Advertisement

MI vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स के दो युवा बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर और राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) की ताबड़तोड़ बैटिंग की बदौलत KKR ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया है। कोलकाता के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों पर 74 रन बनाए जिसमें आठ चौके और तीन छक्के शामिल थे। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। मुंबई के दोनों ओपनर रोहित शर्मा और डि कॉक ने टीम को बेहतर शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़े।

इस दौरान रोहित शर्मा केकेआर के खिलाफ आईपीएल में अपने 1000 रन पूरे किए। किसी एक टीम के विरुद्ध इस आंकड़ा को पार करने वाले वो एकमात्र खिलाड़ी बने। हिटमैन 33 की स्कोर पर सुनील नरेन का शिकार हुए। उनके साथी डि कॉक ने दूसरी छोर से हमला जारी रखा और अपने अर्धशतक पूरे किए। साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने 42 गेंदों पर 55 रन बनाए। लेकिन 10 ओवर के बाद MI की पारी पटरी से उतरते दिखी और एक के बाद एक विकेट गिरने लगे। मुंबई इंडियंस ने 20 ओवरों में 155 रनों का स्कोर खड़ा किया। 

कोलकाता की जीत में चमके राहुल त्रिपाठी 

156 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत उतनी नहीं हुई। युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल 13 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने। उनके साथी ओपनर वेंकटेश अय्यर पिछली मैच की तरह इस मुकाबले में भी कमाल की बल्लेबाजी की और आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक बना दिया। उन्होंने 30 गेंदों पर 53 रन बनाए।

यह भी पढ़ें - MI Vs KKR: रोहित शर्मा ने KKR के खिलाफ पूरे किए 1000 रन; फैंस ने इस अंदाज में दी 'हिटमैन' को बधाई

नंबर तीन पर बैटिंग करने उतरे राहुल त्रिपाठी भी आते ही ताबड़तोड़ शॉर्ट्स खेलने शुरू कर दिए। दोनों ने मिलकर 88 रनों की अहम साझेदारी की और मैच को केकेआर की झोली में डाल दिया। राहुल त्रिपाठी ने 42 गेंदों पर 74 रन जड़े और आखिरकार कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली।  

Advertisement

Published September 23rd, 2021 at 23:13 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo