Advertisement

Updated November 29th, 2021 at 13:03 IST

Rahul Tewatia Marriage: शादी के बंधन में बंधे क्रिकेटर राहुल तेवतिया; पंत और नीतीश राणा भी हुए शामिल, देखें तस्वीर

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए ऑलराउंडर की भूमिका निभाने वाले राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने रिद्धि पन्नू के साथ शादी कर ली है।

Reported by: Ritesh Kumar
PC: Nitish Rana/ Instagram
PC: Nitish Rana/ Instagram | Image:self
Advertisement

आईपीएल (IPL)  में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए ऑलराउंडर की भूमिका निभाने वाले राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने रिद्धि पन्नू के साथ शादी कर ली है। दिल्ली के बल्लेबाज नीतीश राणा (Nitish Rana) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर राहुल और रिद्धि की वीडियो शेयर की है। इस शादी में भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी शामिल हुए। बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान को भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज में आराम देने का फैसला किया गया है। 

राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने की शादी 

टीम इंडिया के स्पिनर राहुल तेवतिया ने इसी साल 3 फरवरी को रिद्धि पन्नू के साथ सगाई की थी। उस समारोह में भी भारतीय क्रिकेट के कुछ सितारों ने हिस्सा लिया था। आईपीएल की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए तेवतिया ने कई मैच विनिंग प्रदर्शन किया है। आईपीएल 2020 में उन्होंने एक ओवर में 5 छक्के जड़कर सनसनी मचा दी और रातों रात स्टार बन गए थे। पंजाब के खिलाफ खेले गए उस मैच में उन्होंने 31 गेंद पर 53 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम को एक यादगार जीत दिलाई थी।  28 वर्षीय राहुल घरेलू क्रिकेट में हरियाणा की टीम से खेलते हैं और हाल ही में हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने हिस्सा लिया था। 

आईपीएल में राहुल तेवतिया का प्रदर्शन 

राजस्थान रॉयल्स के स्टार प्लेयर ने 48 आईपीएल मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 23.68 की औसत से 521 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में राहुल ने 32 विकेट अपने नाम किए हैं। देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल रिटेंशन 2022 में राजस्थान रॉयल्स राहुल को रिटेन करती है कि नहीं। बता दें कि आईपीएल 2008 की चैंपियन टीम ने युवा खिलाड़ी संजू सैमसन को रिटेन करने का फैसला किया है। बाकी बचे तीन खिलाड़ियों का ऐलान 30 नवंबर को किया जाएगा। बता दें कि सैमसन की कप्तानी में पिछले सीजन आरआर की टीम संघर्ष करते दिखी दिखी थी और प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी। 

यह भी पढ़ें - CSK Retention List: धोनी और जडेजा के अलावा इन दो खिलाड़ियों को रिटेन कर सकता है CSK; जानें डिटेल


 

Advertisement

Published November 29th, 2021 at 13:02 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo