Advertisement

Updated November 26th, 2022 at 14:15 IST

PCB के चीफ Ramiz Raja ने दी 2023 World Cup से हटने की धमकी, भारत से कहा- 'अगर आप नहीं आए तो...'

रमीज राजा ने कहा कि अगर यदि भारतीय टीम (Team India) यहां आती है तो हम भी वर्ल्ड कप खेलने भारत जाएंगे। हमारा इस पर क्लियर स्टैंड है।

Reported by: Dalchand Kumar
| Image:self
Advertisement

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने भारत को एक बार फिर गीदड़भभकी दी है। 2023 में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप पर पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा ने बड़ा बयान दिया है। रमीज राजा (PCB Chief Ramiz Raja) ने कहा कि अगर भारत अगले साल पाकिस्तान (Pakistan) में होने वाले एशिया कप से हटने का विकल्प चुनता है तो पाकिस्तान  भी 2023 के विश्व कप (2023 World Cup) में हिस्सा लेने के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगा। रमीज राजा ने कहा कि अगर यदि भारतीय टीम (Team India) यहां आती है तो हम भी वर्ल्ड कप खेलने भारत जाएंगे। हमारा इस पर क्लियर स्टैंड है।

पाकिस्तानी मीडिया से बातचीत में पीसीबी चीफ रमीज राजा ने, 'हमारा रुख साफ है कि अगर वे (भारतीय टीम) आते हैं तो हम विश्व कप में जाएंगे, अगर वे नहीं आते हैं तो उन्हें करने दीजिए। उन्हें पाकिस्तान के बिना खेलने दो। अगर पाकिस्तान अगले साल भारत में होने वाले विश्व कप में भाग नहीं लेता है, तो इसे कौन देखेगा?' पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन पर रमीज राजा ने कहा, 'हम आक्रामक रुख अपनाएंगे। हमारी टीम प्रदर्शन दिखा रही है। हमने दुनिया की सबसे बड़ी बिजनेस करने वाली क्रिकेट टीम को हरा दिया है, हम टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में खेल चुके हैं।'

यह भी पढे़ं: आईसीसी ने फिर इमरान ख्वाजा को ‘डिप्टी चेयरमैन’ नियुक्त किया

गौरतलब है कि अक्टूबर में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह के अपने एक बयान ने क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी थी।  जय शाह ने कहा था कि टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। हालांकि बीसीसीआई सचिव ने एशिया कप का वेन्यू पाकिस्तान से बदलकर यूएई करने की भी वकालत की थी। जय शाह के इस बयान से पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है। 

पीसीबी ने जय शाह के बयान पर आपत्ति जताई थी और कहा था, 'इस तरह बयान प्रभाव एशियाई और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत को विभाजित करने की क्षमता रखता है और आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान की भारत यात्रा को प्रभावित कर सकता है।'

यह भी पढे़ं: न्यूजीलैंड से हारने के बावजूद भारत क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग तालिका में शीर्ष पर कायम

पीसीबी के बयान के बाद केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि भारत सभी टीमों के साथ 2023 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। खेल मंत्री ने कहा कि भारत किसी खतरे से डरने वाला नहीं है और वह उसे टूर्नामेंट की मेजबानी करने से नहीं रोकेगा। 

उल्लेखनीय है कि अगले साल भारत की मेजबानी में वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला जाएगा है, लेकिन उससे पहले पाकिस्तान में एशिया कप होना है। दोनों ही टीमें विवादों के चलते लंबे वक्त से किसी भी द्विपक्षीय सीरीज में आमने-सामने नहीं आई हैं।

यह भी पढे़ं: Virat Kohli की नजर में कौन सा मैच है उनके करियर का सबसे खास? उस मुकाबले को यादकर कही दिल की बात

Advertisement

Published November 26th, 2022 at 14:15 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo