Advertisement

Updated April 26th, 2021 at 23:09 IST

कोरोना संकट के बीच पैट कमिंस ने दिखाया बड़ा दिल, PM केयर्स फंड में दान किए 50 हजार डॉलर

भारत इन दिनों कोरोना महामारी से जूझ रहा है। देश में ऑक्सीजन की कमी का मामला लगतार सामने आ रहे हैं।

Reported by: Ritesh Mishra
| Image:self
Advertisement

भारत इन दिनों कोरोना महामारी से जूझ रहा है। देश में ऑक्सीजन की कमी का मामला लगतार सामने आ रहे हैं। इस बीच भारत की मदद के लिए ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) सामने आए हैं। आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए पीएम केयर्स फंड में 50 हजार डॉलर दान किए हैं। पैट कमिंस की इस खबर की जानकारी ट्विटर पर जानकारी दी। 

पैट कमिंस ने लिखा कि 'भारत एक ऐसा देश है जहां पर मुझे पिछले कुछ वर्षों से बहुत प्यार मिला है और यहां के लोग भी बहुत ही प्यारे और दयालु हैं। मैं जानता हूं कि पिछले कुछ समय से इस देश में कोरोना की वजह से काफी समस्याएं पैदा हो गई हैं, जिसमें पूरे देश में अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी होना भी शामिल है। यहां इस पर काफी चर्चा हो रही है कि क्या IPL का जारी रहना उचित है? जबकि कोरोना की संक्रमण की दर काफी ज्यादा बनी हुई है।'

उन्होंने पत्र में लिखा 'मुझे सलाह दी गई है कि भारत सरकार समझती है कि आईपीएल खेलने से लॉकडाउन में रह रहे लोगों को प्रत्येक दिन कुछ घंटे आनंद मिलता है, जबकि देश इस समय मुश्किल वक्त से गुजर रहा है।'

कमिंस ने कहा 'इस स्थिति में 'मैं एक खिलाड़ी होने के नाते पीएम केयर्स फंड 50,000 डॉलर ( करीब 38 लाख रुपये) दान देता हूं। इसके साथ ही मैं अन्य खिलाड़ियों को भी मदद के लिए करता हूं।'

बता दें कि पैट कमिंस इन दिनों आईपीएल 2021 खेलने के लिए भारत आए हैं। वह कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ खेलते हैं। कमिंस को 2020 को केकेआर ने 15।5 करोड़ में खरीदा था। इस सीजन में पैट कमिंस ने आईपीएल 2021 में कुल पांच मैच मिले हैं। जिसमें चार विकेट भी झटके हैं। इसके अलावा उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच 66 रनों की नाबाद पारी खेली थी। 

इसे भी पढ़ें: IPL छोड़ते ही बोले एंड्रयू टाई, 'जब लोगों को बेड नहीं मिल रहे तो फ्रेंचाइजी इतना पैसा कैसे खर्च कर रही हैं'

Advertisement

Published April 26th, 2021 at 23:09 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo