Advertisement

Updated August 23rd, 2021 at 16:08 IST

On This Day 2002: जब हेडिंग्ले टेस्ट में भारतीय क्रिकेट के 'त्रिमूर्ति' सचिन, सौरव और द्रविड़ ने रचा इतिहास, टीम इंडिया को मिली थी शानदार जीत

भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले टेस्ट में आज ही के दिन यानि 23 अगस्त, 2002 को भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े सुपरस्टार्स सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने इतिहास रच दिया था।

Reported by: Ritesh Kumar
PC: PTI
PC: PTI | Image:self
Advertisement

भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले टेस्ट में आज ही के दिन यानि 23 अगस्त, 2002 को भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े सुपरस्टार्स सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने इतिहास रच दिया था। लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इन दिग्गज बल्लेबाजों ने शतक ठोक कर सनसनी मचा दी थी। टीम इंडिया के त्रिमूर्ति के शतक की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को बुरी तरह पराजित किया था। 

हेडिंग्ले टेस्ट में चला सचिन, सौरव और द्रविड़ का जादू 

लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए इस टेस्ट में राहुल द्रविड़ ने संजय बांगर के साथ तीसरे विकेट के लिए 414 गेंदों में 170 रन की साझेदारी की। बांगर के आउट होने के बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने संकटमोचक द्रविड़ के साथ शानदार पार्टनरशिप की। द्रविड़ दूसरे दिन 114वें ओवर में एशले जाइल्स के हाथों 307 गेंदों में 148 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हो गए। आउट होने से पहले उन्होंने सचिन के साथ 150 रनों की साझेदारी कर टीम को एक मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया था, लेकिन अभी इंग्लैंड टीम को और बड़ा झटका लगना बाकी था। भारतीय टीम के कप्तान सौरव गांगुली ने सचिन के साथ चौथे विकेट के लिए 270 रनों की पार्टनरशिप कर इंग्लिश टीम को मैच से बाहर कर दिया। गांगुली ने 167 गेंदों में 128 रनों की शतकीय पारी खेली, जिसमें उन्होंने अपने 14 चौके और तीन छक्के लगाए। वहीं, सचिन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 193 रन बनाए। 

जवाब में इंग्लैंड के कप्तान नासिर हुसैन ने 110 रन बनाए, लेकिन अपनी टीम को हारने से नहीं बचा सके। भारत ने ये मैच पारी और 46 रन से जीत कर इतिहास रच दिया ता। 

यह भी पढ़ें - IPL 2021: जोस बटलर से लेकर पैट कमिंस तक, जानें उन स्टार्स खिलाड़ियों के नाम जो दूसरे चरण में नहीं आएंगे नजर

भारत-इंग्लैंड तीसरा टेस्ट, 2021 

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में ही खेला जाना है। विराट कोहली की टीम 2002 में हुए उस टेस्ट को याद कर एक बार फिर इंग्लैंड को पीटने के लिए बेकरार होगी। 
 

Advertisement

Published August 23rd, 2021 at 15:51 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo