Advertisement

Updated May 29th, 2021 at 14:09 IST

सिद्धार्थ कौल ने गुरुमंत्र के लिए हरभजन सिंह को दिया धन्यवाद, कही ये बात

कौल ने भज्जी से मिली सलाह को याद किया और कहा कि, हरभजन सिंह ने एक बार उनसे कहा था कि हमेशा मैदान पर 110 दें।

Reported by: Yashika Anand
Siddarth Kaul recalls advice from harbhajan singh
Siddarth Kaul recalls advice from harbhajan singh | Image:self
Advertisement

युवा क्रिकेटर सिद्धार्थ कौल ने हरभजन सिंह के गुरू मंत्र को लेकर खुलासा किया है। कौल ने भज्जी से मिली सलाह को याद किया और कहा कि, हरभजन सिंह ने एक बार उनसे कहा था कि हमेशा मैदान पर 110 % दें। दरअसल, सिद्धार्थ श्रीलंका के साथ होने वाली व्हाइट बॉल सीरीज में टीम इंडिया में जगह पाने के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं। उन्होंने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि घरेलू मैच खेलने के दौरान साल 2011-12 में हरभजन से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला, कौल ने हरभजन के सलाह की तुलना अपने पिता और कोच से की।

कौल ने अपने साक्षात्कार में कहा कि वो पिछले कुछ महीनों सें  डोमेस्टिक क्रिकेट में अपने प्रदर्शन के कारण श्रीलंका सीरीज की टीम में जगह पाने की उम्मीद कर रहे है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के लिए खेलने वाले कौल ने कहा कि वह लगातार क्रिकेट खेलना चाहते हैं, इसकी वजह से उन्हें लगता है कि भारतीय टीम में जगह मिल जाएगी। भज्जी के अलावा कौल ने अपने स्किल्स को सुधारने में मदद करने के लिए पूर्व भारतीय गेंदबाज आशीष नेहरा की भी सराहना की।

2008 में अंडर -19 वर्ल्ड कप में भारतीय कप्तान विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और मनीष पांडे के साथ खेलने वाले 31 वर्षीय क्रिकेटर सिद्धार्थ कौल ने आखिरी बार 2019 में भारत के लिए खेला था। कौल ने भारत के लिए तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने 2019-20 रणजी ट्रॉफी में पंजाब के लिए 27 विकेट लिए थे। कौल ने इस सीजन में तीन आईपीएल मैच खेले और 30.00 की औसत से 3 विकेट लिए। कौल का सबसे अच्छा आईपीएल सीजन 2018 में केन विलियमसन की कप्तानी में था, जहां उन्होंने SRH के लिए सभी 17 मैच खेले और फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से हारने से पहले 21 विकेट अपने नाम किए ।

इसे भी पढ़े: सुशील कुमार का सहयोगी प्रिंस सागर राणा मर्डर केस में सरकारी गवाह बनने के लिए तैयार

इसे भी पढ़े: कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के आंतरिक कलह को दूर करने में जुटी हाईकमान, तीन सदस्यीय कमेटी गठित

Advertisement

Published May 29th, 2021 at 14:09 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo