Advertisement

Updated September 22nd, 2021 at 00:44 IST

मुंबई के लिए कैसा रहा बुमराह का अबतक का सफर; फास्ट बॉलर ने वीडियो शेयर कर खोले कई राज

मैच (IPL CSK Vs Mumbai Indians) के बाद जसप्रीत बुमराह ने एक ट्विटर पोस्ट में कहा कि वह अभी जहां हैं उसके लिए आभारी हैं और भविष्य को लेकर उत्साहित हैं।

Reported by: Kanak Kumari
Image: @Jaspritbumrah93/Twitter
Image: @Jaspritbumrah93/Twitter | Image:self
Advertisement

Jasprit Bumrah: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ अपना 100 वां आईपीएल (IPL) मैच खेला। हालांकि इस मैच में एमआई (MI) की टीम हार गई। आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में आईपीएल की चैंपियन टीम एमआई (Mumbai Indians) को 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। मैच (IPL CSK Vs Mumbai Indians) के बाद जसप्रीत बुमराह ने एक ट्विटर पोस्ट में कहा कि वह अभी जहां हैं उसके लिए आभारी हैं और भविष्य को लेकर उत्साहित हैं।

इसे भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर बेटे अर्जुन के साथ शेयर की तस्वीर, विनोद कांबली ने किया मजेदार कमेंट

जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस के इंस्टाग्राम चैनल से भी बात की और अपनी अब तक की यात्रा और भविष्य में क्या हो सकता है, इस बारे में बताया।

बुमराह ने कहा, "मैं 2013 से मुंबई इंडियंस का हिस्सा हूं इसलिए मैंने इस टीम में बहुत कुछ सीखा है। मैं यहां एक युवा के रूप में आया और इस दौर में हूं। लोगों ने मुझे देखा है, आप जानते हैं कि एक युवा खिलाड़ी के रूप में विकसित होकर अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेल रहा हूं। धीरे-धीरे, मैं एक खिलाड़ी के रूप में उभरा हुआ हूं।''

जसप्रीत बुमराह आगे कहा, ''हर साल, आप कुछ नया सीखते हैं। इसलिए आप इसे आईपीएल (IPL 2021) में इस्तेमाल करना चाहते हैं। मैं हमेशा एक समय में एक दिन लेता हूं और एक समय में एक अभ्यास सत्र लेता हूं। इसलिए जैसे ही आप खेल में आते हैं आप बहुत अलग महसूस नहीं करते हैं, ऐसा लगता है कि आपने कल ही एक खेल खेला है। मैंने कभी कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया है। टीम जो भी करना चाहती है, मैं उस भूमिका के लिए तैयार हूं। इसलिए हां, यह एक स्पेशल यात्रा रही है और उम्मीद से जारी है।"

जसप्रीत बुमराह, जिन्होंने 2013 में मुंबई इंडियंस से आईपीएल में अपनी शुरूआत की, वह 100 IPL खेलों में शामिल होने वाले मुंबई स्थित फ्रैंचाइज़ी के छठे खिलाड़ी बन गए हैं। वह आरसीबी के विराट कोहली (199) (RCB's Virat Kohli), एमआई के कीरोन पोलार्ड (171) (MI's Kieron Pollard), केकेआर के सुनील नरेन (124) (KKR's Sunil Narine), एमआई के लसिथ मलिंगा (122) (MI's Lasith Malinga) के बाद सिंगल फ्रेंचाइजी के लिए 100 या अधिक खेलों में खेलने वाले पांचवें खिलाड़ी हैं।

खास बात यह है कि बुमराह का पहला आईपीएल विकेट (IPL Wicket) भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohali) का था। इसके बाद से जसप्रीत ने विराट को तीन और मौकों पर ऑउट किया है। बीते कुछ सालों में वह गेंदबाजी का नेतृत्व कर रहे हैं और उनके नाम 24.14 की औसत से 115 विकेट हैं। तेज गेंदबाज हरभजन सिंह (127) और लसिथ मलिंगा (170) के बाद MI के लिए तीसरा सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज जसप्रीत हैं।

इसे भी पढ़ें: IPL 2021: इस सीजन में 54 रन बनाते ही दिनेश कार्तिक के नाम होगा ये खास रिकॉर्ड; जानें डिटेल

Advertisement

Published September 22nd, 2021 at 00:40 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo