Advertisement

Updated June 21st, 2021 at 11:49 IST

नासिर हुसैन ने की ऋषभ पंत की तारीफ, कहा- उन्होंने भारत को WTC फाइनल में पहुंचने में की मदद

इंग्लैंड में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है।

Reported by: Ritesh Mishra
| Image:self
Advertisement

इंग्लैंड में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तारीफ की है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के WTC फाइनल में टीम इंडिया को पहुंचाने में ऋषभ पंत का योगदान महत्वपूर्ण है।

बता दें कि ऋषभ पंत ने सिडनी और ब्रिस्बेन टेस्ट में प्रभावशाली पारियां खेली थीं। जिसकी  वजह से भारत ने इस साल की शुरुआत में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को सफलतापूर्वक अपने पास बरकरार रखा। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला में 91  और 101 रन के अलावा 58 रन की नाबाद पारी खेली। ऋषभ पंत की पारी ने कोहली एंड कंपनी को वर्ल्ड टेस्ट चैंपनियनशिप के उद्घाटन संस्करण के शिखर तक पहुंचने में मदद की।

ऋषभ पंत का योगदान अहम : नासिर हुसैन

नासिर हुसैन ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा कि 'आगे चलकर ऋषभ पंत का प्रबंधन और संचालन महत्वपूर्ण होने वाला है। रवि शास्त्री और विराट कोहली उन्हें संभालने के लिए सबसे अच्छे व्यक्ति हैं क्योंकि वे उन्हें ऐसा ही होने देंगे। भारत शायद यहां नहीं होता अगर ऋषभ पंत ने कुछ अच्छी पारियां न खेली होती। इसलिए आप ऋषभ की प्रतिभा को बिना उनके खेले गए विषम शॉट-मेकिंग के प्राप्त करने वाले नहीं हैं। इसलिए, उसका प्रबंधन और संचालन बिल्कुल महत्वपूर्ण होने वाला है।'

इसे भी पढ़ें: रोहित शर्मा दूरबीन से देख रहे थे टीम इंडिया की बैटिंग, फोटो शेयर कर बोलीं पत्नी- 'मैच देख रहे हैं या हमारी..'

बहरहाल, डब्ल्यूटीसी फाइनल की पहली पारी में ऋषभ पंत का आउट होना भूलने योग्य नहीं था, क्योंकि कप्तान विराट कोहली के आउट होने के बाद जब उनसे बल्ले से प्रभाव डालने की उम्मीद की जा रही थी तो वो सस्ते में आउट हो गए।

बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पहली पारी में 22 गेंदों में सिर्फ चार बनाकर आउट हुए। उन्होंने काइम जैमिसन की गेंद पर लंबा शॉट खेलने की कोशिश में लॉथम को अपना कैच दे दिया। भारत ने विराट कोहली 44 और अजिंक्य रहाणे की 49 रनों की बदौलत पहली पारी में 217 रन बनाए। 

Advertisement

Published June 21st, 2021 at 11:49 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo