Advertisement

Updated May 17th, 2021 at 13:34 IST

धोनी ने की जडेजा के ‘तलवारबाजी जश्न’ की मजेदार नकल, वायरल VIDEO देख फैंस की छूटी हंसी

भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा को व्यापक रूप से विश्व क्रिकेट के बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक माना जाता है।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा को व्यापक रूप से विश्व क्रिकेट के बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक माना जाता है। जडेजा ने अपने शानदार प्रदर्शन से कई बार टीम इंडिया को जीत दिलाई है और वह अक्सर खेल के सभी प्रारूपों में बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देते रहे हैं। गुजरात का यह क्रिकेटर फील्डिंग में भी एक लाइववायर है, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जोंटी रोड्स जैसे दिग्गज फील्डर से तारीफें बटोरी है।

IPL 2021: एमएस धोनी ने की रवींद्र जडेजा के फेमस 'तलवारबाजी सेलिब्रेशन' की नकल 

अपने ऑन-फील्ड कारनामों के अलावा, जडेजा अपने तलवारबाजी सेलिब्रेशन के लिए भी मशहूर हैं। जब भी ऑलराउंडर 50 या 100 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह तलवार की तरह अपने बल्ले को लहराते हैं। बता दें कि ये जश्न फैंस का फेवरेट बन गया है। रविवार को, चेन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल ने एमएस धोनी का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें अनुभवी स्टंपर, जडेजा के 'तलवारबाजी सेलिब्रेशन' की नकल करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

CSK के एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान शूट किए गए वीडियो में, धोनी रॉबिन उथप्पा के साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं। CSK के कप्तान काफी कूल मूड में नजर आए और जडेजा के तलवार जश्न की नकल करते हुए दिखाई देते हैं। वीडियो में धोनी और उथप्पा दोनों मुस्कुरा रहे हैं। जैसी कि उम्मीद थी, CSK के फैंस में ये वीडियो तुरंत ही वायरल हो गया और धोनी के फैंस भी इसे जमकर शेयर करने लगे। साथ ही, लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और लगातार कमेंट कर रहे हैं। 

वही जडेजा ने भी कमेंट करते हुए लिखा है कि थाला को 'ये बल्ले के साथ ट्राई करना चाहिए'।

IPL 2021 में रवींद्र जडेजा के आंकड़े

इस बीच, टूर्नामेंट को कोरोना संक्रमित मामले निकलने के बाद निलंबित कर दिया गया है। IPL 2021 में जडेजा के आंकड़े उनके शानदार फॉर्म का बड़ा सबूत है। सात मैचों में, जडेजा ने 131.00 की आश्चर्यजनक औसत और 161.72 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 131 रन बनाए।

कॉम्पिटिशन के दौरान, जडेजा ने RCB के खिलाफ सिर्फ 28 गेंदों में 62 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने हर्षल पटेल द्वारा फेंके गए अंतिम ओवर में 37 रन बनाए। इसके अलावा, जडेजा ने 26.83 की औसत और 6.70 की इकॉनमी रेट से छह विकेट भी लिए। उन्होंने टूर्नामेंट में आठ कैच भी लिए।

ये भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच रविचंद्रन अश्विन की लोगों से अपील, कहा- प्लीज कोविड से डरे

Advertisement

Published May 17th, 2021 at 13:20 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo