Advertisement

Updated May 17th, 2023 at 20:21 IST

टीम इंडिया के मना करने पर गालियां दीं, नजम बताएं- IPL की नकल PSL को दुबई क्यों ले जा रहा पाकिस्तान?

पहले एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होने वाला था लेकिन एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने हाल ही में ‘हाइब्रिड मॉडल’ को खारिज करते हुए पाकिस्तान से एशिया कप की मेजबानी छीन ली।

Reported by: Shubhamvada Pandey
ICC
ICC | Image:self
Advertisement

Major Gaurav Arya On Pakistan Cricket Board: एशिया कप के आयोजन का मामला दिनों दिन गर्माता ही जा रहा है। पहले एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होने वाला था लेकिन एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने हाल ही में ‘हाइब्रिड मॉडल’ को खारिज कर पाकिस्तान से एशिया कप की मेजबानी छीन ली है। ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप 2023 का आयोजन श्रीलंका में हो सकता है। 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नजम सेठी ने इस बात पर आपत्ति जताई थी। सेठी ने बेवजह पूरे मामले में भारत का भी नाम घसीटा। इस बीच मेजर गौरव आर्य का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं। 

PSL दुबई शिफ्ट करने के पीछे क्या है? 

पीसीबी प्रमुख नजम सेठी पर सवाल उठाते हुए मेजर ने कहा- "आपने ये कहा कि आपको भारत के साथ क्रिकेट नहीं खेलनी, क्योंकि भारत एशिया कप खेलने के लिए पकिस्तान नहीं जा रहा तो, मत खेलिए। मैं सेठी साहब यानी पीसीबी प्रमुख नजम सेठी से एक और सवाल पूछना चाहूंगा आपका पाकिस्तान का लीग यानी पीएसएल (PSL) यूएई में खेला जाएगा। आपने इसकी तीन वजह दे दी।"

"एक- पहला आपने बोला यूएई में सिक्योरिटी बहुत अच्छी है। दो- यूएई में हमलोग पैसा ज्यादा कमा सकते हैं क्योंकि वहां मैच देखने लोग ज्यादा आएंगे। तीन- विदेशी खिलाड़ी भी पीएसएल (PSL) में हिस्सा ले सकेंगे।" 

टीम इंडिया को गाली देने वाले PCB की खुली पोल 

मेजर ने सवाल पूछा- "आपके लिए सिर्फ पाकिस्तान के खिलाड़ियों की सुरक्षा ही जरूरी है? हिंदुस्तानियों को आपने पाकिस्तान खेलने के लिए बुला लिया। भारतीयों खिलाड़ियो से आप कहते हैं कि वे पाकिस्तान में आराम से एक दो महीने क्रिकेट खेल सकते हैं जबकि अपने खिलाड़ियों को आपने यूएई भेज दिया है। ये कहां का इंसाफ है?"

"बिजनेस कंसल्ट्रेशन के कारण आप यूएई में पीएसएल आयोजित करवा रहे हैं क्योंकि वहां (यूएई में) आपको भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश सारे देश के खिलाड़ी एकसाथ मिल जाएंगे। सारी जनता यूएई में मैच देखने के लिए इकट्ठा हो जाएगी। आपको वहां पैसे के पैसे, मीडिया राइट्स के मीडिया राइट्स सबकुछ रेडिमेड तरीके से मिल जाएगा कुछ भी एक्स्ट्रा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।  यही आपका मुख्य लक्ष्य है।"

मेजर आर्य ने कहा- "लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने जब एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया तो इसे आपने अपने ईगो पर ले लिया और ये कहा कि अगर आप एशिया कप के लिए भारत नहीं आएंगे तो हम भी विश्व कप के लिए भारत नहीं जाएंगे। तो मत आइए।"

पाकिस्तान पर मेजर गौरव आर्य ने और क्या कुछ कहा- पूरा वीडियो सुनिए:- भारत को कोसने वाला नजम सेठी बताए- IPL की नकल PSL को क्यों दुबई ले जा रहा Pakistan

Advertisement

Published May 17th, 2023 at 20:20 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

17 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo