Advertisement

Updated July 27th, 2021 at 16:57 IST

ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या कोरोना पॉजिटिव, भारत - श्रीलंका दूसरा T20I मैच स्थगित

Krunal Pandya Tests Covid Positive as IND vs SL second T20I Postponed for today

Reported by: Ritesh Kumar
PC: ANI
PC: ANI | Image:self
Advertisement

ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या का COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच स्थगित कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा कि दूसरा श्रीलंका-भारत T20I 28 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। टीम में मौजूद सभी सदस्यों का आरटी-पीसीआर परीक्षण किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार सीरीज के बाकी बचे दो मैच बुधवार, 28 जुलाई और गुरुवार, 29 जुलाई को खेले जाएंगे।

क्रुणाल पंड्या कोरोना पॉजिटिव 

बीसीसीआई की रिपोर्ट के अनुसार खेल के दिन किए गए रैपिड एंटीजन परीक्षणों के बाद ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या कोरोना संक्रमित पाए गए। साथ ही पता चला है कि टीम के कुल आठ सदस्य उनके संपर्क में आए हैं। 

बता दें कि इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टेस्ट टीम के दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। टीम इंडिया के स्टार विकेट कीपर बैट्समैन ऋषभ पंत भी कोरोना के चपेट में आए थे, हालांकि अब वो ठीक होकर टीम के साथ डरहम में अभ्यास सत्र का हिस्सा हैं। वहीं एक और कोरोना पॉजिटिव सदस्य दयानंद गरानी के संपर्क में आने के कारण विकेट कीपर ऋद्धिमान साहा, बॉलिंग कोच भरत अरुण और युवा बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को क्वारंटीन करने को कहा गया था। 

भारत का श्रीलंका दौरा 

बता दें कि भारतीय चयनकर्ताओं ने राहुल द्रविड़ की कोचिंग और शिखर धवन की कप्तानी में एक यंग टीम को श्रीलंका दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज खेलने के लिए चयन किया था। भारत की यंग ब्रिगेड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2- 1 की बढ़त से जीत लिया था। वहीं तीन मैचों की T20Iसीरीज में भी पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे है। इस सीरीज में भारत के युवा सितारे पृथ्वी शॉ, ईशान किशन, दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया है। 

 

Advertisement

Published July 27th, 2021 at 16:51 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

16 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo