Advertisement

Updated November 13th, 2020 at 16:35 IST

दुबई से लौटते वक्त मुंबई एयरपोर्ट पर रोके गए क्रुणाल पांड्या, जब्त हुईं लग्जरी घड़ियां

टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को गुरुवार को दुबई से मुंबई लौटते वक्त डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) के अधिकारियों ने रोक लिया।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को गुरुवार को दुबई से मुंबई लौटते वक्त डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) के अधिकारियों ने रोक लिया। मुंबई इंडियंस की तरफ से IPL की ट्रॉफी उठाने वाले क्रिकेटर को लेकर अब DRI ने बयान जारी किया है। DRI ने बताया कि क्रुणाल पांड्या के पास महंगी और लग्जरी घड़ियां मिली थीं जिसके बाद मामले को कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है।

मुंबई ने फिर जीता IPL का खिताब 

टॉस जीतने और अपने पहले फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करने के बाद दिल्ली 22/3 पर सिमट गई। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने चौथे विकेट के लिए 96 रन जोड़े। कप्तान अय्यर नाबाद रहे और 50 गेंदों में 65 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और दिल्ली ने अपने 20 ओवरों में 156/7 रन पर अपनी पारी समाप्त की।

जवाब में, अय्यर के विपरीत नंबर रोहित शर्मा ने मुंबई के रन चेज़ को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया। हिटमैन ने 133.33 की स्ट्राइक रेट के साथ 51 गेंदों में 68 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल थे। पारी की शुरुआत करने के अलावा, सलामी बल्लेबाज अपने शुरुआती साथी क्विंटन डी कॉक और सूर्यकुमार यादव के साथ अच्छी साझेदारी में शामिल रहे। जब रोहित अंततः 17 वें ओवर में आउट हो गए, तो ऐसा लगा कि दिल्ली किसी तरह गेम में वापसी कर लेगी, लेकिन ईशान किशन और क्रुणाल पांड्या ने ऐसा होने नहीं दिया और अपनी चैंपियन टीम को 8 गेंदों के साथ बचाते हुए मैच जीतने में मदद की।

ये भी पढ़ेंः फाइनल में पहुंचना छोटी उपलब्धि नहीं, अपने खिलाड़ियों पर गर्व है : अय्यर

Advertisement

Published November 13th, 2020 at 16:31 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo