Advertisement

Updated July 11th, 2019 at 12:19 IST

IndVsNZ : हार के बाद निशाने पर आएं ऋषभ पंत, तो विराट ने ऐसे की आलोचकों की बोलती बंद!

कोहली ने कहा ,‘‘ वह अभी युवा है । मैं भी जब छोटा था तब मैने काफी गलतियां की । वह भी सीख जायेगा ।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में खराब शाट खेलकर आउट हुए ऋषभ पंत पर भले ही सवाल उठ रहे हों लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस युवा बल्लेबाज का बचाव किया ।

कोहली ने कहा ,‘‘ वह अभी युवा है । मैं भी जब छोटा था तब मैने काफी गलतियां की । वह भी सीख जायेगा । वह बाद में सोचेगा कि उस समय मैने यह गलती की थी । उसे अभी से समझ आ रहा है ।’’ 

उन्होंने पंत और हार्दिक पंड्या के बीच हुई छोटी सी साझेदारी की भी तारीफ की ।

उन्होंने कहा ,‘‘ पंत ने हार्दिक के साथ साझेदारी की शुरूआत की । तीन बल्कि चार विकेट गिरने के बाद वे जिस तरह से खेले , वह शानदार था । वह इससे मजबूती से निखरकर आयेगा ।’’ 

पंत के आउट होने के बाद कैमरे ने कोहली को कोच रवि शास्त्री से इशारों में बात करते हुए कैद कर लिया । 

कोहली ने कहा कि गलती करने के बाद सबसे ज्यादा पछतावा खिलाड़ी को ही होता है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ देश के लिये खेलना सभी के लिये गर्व की बात है और गलती करने पर सबसे ज्यादा निराश भी खिलाड़ी ही होते हैं । बाहर से यह गलती दिखती है लेकिन मैदान के भीतर जो खिलाड़ी इसे करता है, उसे सबसे ज्यादा नुकसान होता है ।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ पंत के पास प्रतिभा है । वह ही नहीं , दूसरों (हार्दिक पंड्या) ने भी खराब शाट खेला । खेल में यह होता है । आप गलतियां करते हैं और कई बार गलत फैसले लेते हैं । इसे स्वीकार करना पड़ता है ।’’ 

कोहली ने रविंद्र जडेजा की तारीफ की जिसने क्षेत्ररक्षण में मुस्तैदी दिखाने के बाद शेर की तरह बल्लेबाजी भी की ।

उन्होंने संजय मांजरेकर के ‘टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटर’ वाले बयान का परोक्ष हवाला देते हुए कहा ,‘‘ मुझे नहीं लगता कि पिछले हफ्ते जो कुछ हुआ, उसके बाद जडेजा को कुछ कहने की जरूरत थी । वह मैदान में उतरकर प्रदर्शन करने को बेताब था ।’’ 
 

Advertisement

Published July 11th, 2019 at 12:01 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
15 दिन पहलेे
Mukhtar Ansari
25 मिनट पहलेे
Eye Makeup
50 मिनट पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo