Advertisement

Updated March 17th, 2023 at 20:45 IST

IND vs AUS: मुश्किल में थी टीम, फिर Rahul-Jadeja आए और छा गए, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को धोया

IND vs AUS: केएल राहुल के साथ लंबे समय बाद लिमिटेड ओवर क्रिकेट खेल रहे स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी कमाल का प्रदर्शन किया।

Reported by: Ritesh Kumar
PC: BCCI
PC: BCCI | Image:self
Advertisement

IND vs AUS, 1st ODI: लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज KL Rahul ने आखिरकार फॉर्म में वापसी की और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में अर्धशतक जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलाई। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 189 रनों का लक्ष्य रखा था। भारत ने इस मुकाबले को 5 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। 

केएल राहुल की ये पारी इसलिए खास है क्योंकि एक वक्त पर भारतीय टीम मुश्किल में नजर आ रही थी। महज 42 के स्कोर पर टीम के चार प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। इनमें विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल का नाम शामिल है। मुश्किल हालात में राहुल ने अपने ऊपर जिम्मेदारी ली और अंत तक क्रीज पर डटे रहे। राहुल ने 75 रनों की नाबाद पारी खेली। 

टीम इंडिया की जीत में चमके राहुल और जडेजा 

केएल राहुल के साथ लंबे समय बाद लिमिटेड ओवर क्रिकेट खेल रहे स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। जडेजा ने 69 गेंदों पर 45 रनों की कीमती पारी खेली। दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए 108 रनों की पार्ट्नर्शिप कर टीम इंडिया को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। राहुल और जडेजा के अलावा बाकी बल्लेबाजों ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। रोहित शर्मा की जगह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने ईशान किशन सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए। उम्मीद थी कि कोहली आज एक विराट पारी खेलेंगे लेकिन मिचेल स्टार्क की गेंद पर वो गच्चा खा गए और 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 

शमी-सिराज के आगे फेल हुए कंगारू बल्लेबाज 

इससे पहले वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के नाक में दम किया। अनुभवी बॉलर मोहम्मद शमी और उभरते हुए सितारे मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की और दोनों ने 3-3 विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनर मिचेल मार्श ने 81 रनों की बेहतरीन पारी खेली। रवींद्र जडेजा ने मार्श को चलता किया और उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी बिखर गई। 

यह भी पढ़ें: IND Vs AUS: Starc की दो गेंद और टूट गया लाखों फैंस का दिल, कोहली-सूर्या सस्ते में लौटे पवेलियन

Advertisement

Published March 17th, 2023 at 20:45 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo