Advertisement

Updated May 25th, 2023 at 15:11 IST

Asia Cup के सस्पेंस पर जय शाह का बड़ा ऐलान, अब IPL 2023 Final के दिन तय होगा वेन्यू

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने गुरुवार को कहा कि आईपीएल के बाद एशिया कप 2023 के भविष्य के बारे में चर्चा की जाएगी।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Twitter/@ICC
Twitter/@ICC | Image:self
Advertisement

एश‍िया कप के आयोजन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। इस मामले में अब बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने एक महत्वपूर्ण अपडेट दिया है। जय शाह ने कहा कि एश‍िया कप के बारे में आईपीएल फाइनल वाले दिन ही फैसला हो सकता है। दरअसल, बीसीसीआई ने एश‍िया के लिए टीम इंडिया को भेजने से मना कर दिया था। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने गुरुवार को कहा कि आईपीएल के बाद एशिया कप 2023 के भविष्य के बारे में चर्चा की जाएगी। एशिया कप के मेजबान को लेकर अभी तक मामला नहीं सुलझा है। जहां एक तरफ पाकिस्तान इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने का राग अलाप रहा है, वहीं एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) नए मेजबान की तलाश में जुटा हुआ है। दरअसल, ACC के अध्यक्ष जय शाह हैं और उन्होंने पिछले साल ही कहा था कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। उन्होंने कहा था कि इसे किसी तटस्थ देश में कराया जा सकता है। अब इस मामले में जय शाह ने नया अपडेट दिया है।

जय शाह ने कहा, ''बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के संबंधित अध्यक्ष 28 मई को अहमदाबाद आएंगे। ये सभी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले टाटा आईपीएल 2023 फाइनल की शोभा बढ़ाएंगे। हम एशिया कप 2023 के संबंध में भविष्य की कार्रवाई की रूपरेखा तैयार करने के लिए उनके साथ चर्चा करेंगे।'' दिलचस्प बात इसमें यह है कि इसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी का नाम नहीं है। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने इस साल के एशिया कप टूर्नामेंट को पाकिस्तान से बाहर करने के मामले में बीसीसीआई का समर्थन किया था।

ये भी पढ़ें- World Cup को लेकर भारत के आगे झुका पाकिस्तान! मेजर गौरव आर्य ने लगाई लताड़

इस साल एशिया कप का मेजबान पाकिस्तान है, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम केंद्र सरकार की अनुमति के बिना पड़ोसी देश की यात्रा नहीं कर सकती और ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से अध्यक्ष नजम सेठी ने एक ‘हाइब्रिड मॉडल’ का प्रस्ताव रखा, जिससे कि चार मैच का आयोजन उनके देश में हो सकता है।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के मना करने पर गालियां दीं, नजम बताएं- IPL की नकल PSL को दुबई क्यों ले जा रहा पाकिस्तान?


 

Advertisement

Published May 25th, 2023 at 15:07 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo