Advertisement

Updated January 24th, 2023 at 17:30 IST

Ishan Kishan: कोहली के चक्कर में किशन को देनी पड़ी 'कुर्बानी'; आउट होने के बाद भी जीत लिया दिल, जानें वजह

Ishan Kishan Runout: 35वें ओवर की तीसरी गेंद पर ईशान किशन ने कवर की दिशा में एक शॉट खेला, वो कदम आगे निकले लेकिन रन लेने से मना कर दिया।

Reported by: Ritesh Kumar
PC: HOTSTAR
PC: HOTSTAR | Image:self
Advertisement

India Vs New Zealand, 3rd ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीत चुकी टीम इंडिया (Team India) आज इंदौर (Indore) में क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरी है। उनके इस मंसूबे पर भारतीय ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) बिल्कुल खड़े उतरे और 200 रनों से अधिक का पार्ट्नर्शिप कर एक बार फिर बाकी बल्लेबाजों के लिए बेहतरीन प्लेटफॉर्म बना दिया। 

कप्तान रोहित शर्मा ने अपने शतकों के सूखे का आखिरकार अंत किया और 85 गेंदों पर 101 रनों की कीमती पारी खेली। वहीं दूसरी तरफ शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल ने एक बार फिर अपनी बैटिंग से करोड़ों भारतीय फैंस का दिल जीत लिया। गिल ने 112 रनों की तूफानी पारी खेली। 

कोहली के चक्कर में आउट हुए ईशान किशन!

 रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 212 रनों की शानदार साझेदारी कर टीम इंडिया को एक मजबूत शुरुआत दी। दोनों के आउट होने के बाद उम्मीद थी कि विराट कोहली (Virat Kohli) और युवा ईशान किशन (Ishan Kishan) इस पारी को और तेजी गति देंगे। पूर्व भारतीय कप्तान ने आते ही अपने इरादे भी साफ किए और दूसरी ही गेंद पर छक्का जड़ दिया, लेकिन कुछ देर बाद ही ऐसी घटना हुई जिसने सबका दिल तोड़ दिया। 

35वें ओवर की तीसरी गेंद पर ईशान किशन ने कवर की दिशा में एक शॉट खेला, वो कदम आगे निकले लेकिन रन लेने से मना कर दिया। इतने देर में विराट कोहली उनके ठीक पास पहुंच चुके थे। इसके बाद युवा ईशान किशन मुश्किल में फंस गए और उन्होंने अपनी चाल धीमी कर दी और कोहली को क्रीज के आगे जाने दिया। इसका मतलब ये था कि उन्हें रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। ईशान ने 24 गेंदों पर 17 रनों की पारी खेली, हालांकि आउट होने के बाद भी फैंस इस युवा खिलाड़ी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

भारत ने दिया 386 रनों का टारगेट 

रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शानदार शतक और बाद में हार्दिक पांड्या के तेज तर्रार 54 रनों की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 386 रनों का विशाल टारगेट सेट किया। मेहमान टीम के लिए जेकब डफी और ब्लेयर टिकनर ने 3-3 विकेट हासिल किए। 

यह भी पढ़ें: Rohit-Shubman Hundred: रोहित और गिल का तूफान, न्यूजीलैंड के गेंदबाज परेशान, इंदौर में टूटे कई रिकॉर्ड

Advertisement

Published January 24th, 2023 at 17:30 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo