Advertisement

Updated May 29th, 2021 at 14:29 IST

IPL 2021: कोरोना के चलते यूएई में शिफ्ट हुआ टूर्नामेंट, BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने की पुष्टि

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14 वें सीजन के शेष बचे मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में स्थानांतरित कर दिया गया है।

Reported by: Ritesh Mishra
| Image:self
Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14 वें सीजन के शेष बचे मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में स्थानांतरित कर दिया गया है। इस खबर की आधिकारिक पुष्टि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने एएनआई से की है।

बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से आईपीएल 2020 का भी आयोजन खाड़ी देश यूएई में कराया गया था। यूएई में पिछले साल 19 सितंबर 2020 से 10 नवंबर 2020 के बीच आयोजित किया था। इस दौरान यह टूर्नामेंट पूरी तरह से सफल था। आईपीएल का 13वां संस्करण मुंबई ने फाइनल में दिल्ली को दुबई में हराकर पांचवी बार रिकॉर्ड जीत हासिल की।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान की टीम में पुराने क्रिकेटरों को खिलाने पर भड़के पूर्व कप्तान, कहा- 'हमारे पास धोनी या सचिन नहीं हैं'

कोरोना की वजह से IPL 2021 स्थगित

कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव आईपीएल के 14वें संस्करण पर भी देखने को मिला। आईपीएल के 30 वें मैच से पहले कई टीमों के खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए।  जिसके बाद आईपीएल के इस सीजन को स्थगित कर दिया गया। बता दें कि आईपीएल के दौरान हैदराबाद के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा, कोलकाता के गेंदबाज संदीप वॉरियर, दिल्ली के अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा और वरुण चक्रवर्ती संक्रमित पाए गए। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और आईपीएल गवर्नर काउंसिल ने आईपीएल को निलंबित करने का फैसला लिया। 

इसे भी पढ़ें: इरफान पठान एक फोटो को लेकर हुए सोशल मीडिया पर ट्रोल, ऋचा चड्ढा ने ऐसे जताया समर्थन

बता दें कि आईपीएल के निलंबित होने से पहले, प्लेऑफ सहित 31 मैचों का आयोजन होना बाकी था और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) टूर्नामेंट के स्थगित होने के बाद से आईपीएल 2021 के शेष आयोजन के लिए सक्रिय रूप से खाली समय का तलाश कर रहा था। इस सप्ताह की शुरुआत में, यह पता चला था कि टूर्नामेंट 18-19 सितंबर को फिर से शुरू हो सकता है और फाइनल नौ या 10 अक्टूबर को खेला जाएगा।

इसे भी पढ़ें: केविन पीटरसन बोले UAE में होगा IPL 2021; फाइनल मैच की बताई तारीख

Advertisement

Published May 29th, 2021 at 14:29 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo