Advertisement

Updated October 8th, 2021 at 15:43 IST

IPL 2021: हरभजन सिंह ने किया बड़ा खुलासा; अपनी रिटायरमेंट को लेकर दिए ये संकेत

कमेंटेटरों के साथ मैच के बीच में बातचीत करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि केकेआर टीम में अपने समय का आनंद लेने के बावजूद, आईपीएल का भविष्य अनिश्चित दिख रहा है।

Reported by: Kanak Kumari
Image: BCCI/ IPL
Image: BCCI/ IPL | Image:self
Advertisement

KKR Vs RR: आईपीएल 2021 (IPL 2021) मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है खेल उतना ही रोमांचक होता जा रहा है। आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knigh Riders) की बात करें तो मैदान में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की उपस्थिति बेंच तक ही सीमित रही है। कोलकाता (Kolkata) ने अनुभवी ऑफ स्पिनर भज्जी (Off Spiner Bhajji) को मुश्किल से आईपीएल (Indian Premier League) में खेलने का समय दिया है। गेंदबाज भज्जी (Harbhajan Singh IPL Retiorement) ने आईपीएल 2021 सीजन में केकेआर के लिए सिर्फ तीन मैच खेले हैं। जबकि यूएई लीग (UAE League) में वह अभी तक मैदान में नहीं उतरे हैं। वहीं गुरुवार को केकेआर (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान हरभजन सिंह (Harbhajan Singh KKR) ने अपने आईपीएल भविष्य को लेकर बड़ा संकेत दिया।

इसे भी पढ़ें: CSK Vs PBKS: दीपक चाहर ने कुछ इस तरह से जीता गर्लफ्रेंड का दिल, स्टेडियम में पूरी दुनिया के सामने किया प्रपोज; देखें वीडियो

केकेआर बनाम आरआर मैच के दौरान ऑफ स्पिनर ने कमेंटेटरों के साथ बातचीत करते हुए आईपीएल से मौजूदा सत्र के बाद संन्यास लेने का संकेत दिया। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि मैं आगे खेलूंगा या नहीं, लेकिन केकेआर में अपने समय का आनंद ले रहा हूं,"।

अनुभवी गेंदबाज ने भारतीय क्रिकेट और आईपीएल टीमों में योगदान देने या भविष्य में मेंटर्स की भूमिका निभाने की भी बात कही। उन्होंने कहा, "क्रिकेट मेरे लिए सबसे बड़ी चीज रही है। मैं भारतीय क्रिकेट की हर तरह से सेवा करना चाहूंगा, चाहे वह कोचिंग हो या मेंटर। मुझे खुशी होगी टीम की जरूरी मदद कर पाऊं तो। "

पिछले तीन सीजन में हरभजन अपनी गेंद से अधिक प्रभाव डालने में असफल रहे हैं। कुल मिलाकर उनके पास खेले गए 27 मैचों में से सिर्फ 23 विकेट हैं। 2018 में अपने पहले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए, हरभजन सिंह ने 13 मैचों में 7 विकेट लिए। हालांकि 2019 सीजन में उनके नाम 11 मैचों में 16 विकेट हैं। इस सीजन की बात करें तो हरभजन ने मैच खेले हैं और एक भी विकेट नहीं लिया है।

हरभजन सिंह ने आईपीएल में खेलते हुए एक दशक से अधिक समय बिताया है। उन्होंने वर्ष 2008 में मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल के सफर की शुरूआत की थी। वह वर्ष 2017 तक MI टीम के एक बहुत ही प्रमुख सदस्य थे। वर्ष 2018 में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा खरीदा गया था। अनुभवी क्रिकेटर ने मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और केकेआर के लिए 163 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 7 से अधिक की इकॉनमी रेट से 150 विकेट लिए हैं। आईपीएल के लिए उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा वर्ष 2013 में आया जब उन्होंने 19 मैचों में 6.51 की इकॉनमी रेट के साथ कुल 24 विकेट लिए।

हरभजन सिंह ने 2013 में मुंबई इंडियंस के साथ तीन बार 14 और 15 में और एक बार 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रॉफी जीती। 41 साल की उम्र में हरभजन सिंह अभी भी खेल का हिस्सा बनने वाले सबसे पुराने दिग्गजों में से एक हैं। हरभजन सिंह के आंकड़ों ने साबित कर दिया है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है, मैदान पर खेलने की भावना ही मायने रखती है।

इसे भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल ने पत्नी धनश्री वर्मा के जन्मदिन पर खास अंदाज में किया प्यार का इजहार; देखें तस्वीर

Advertisement

Published October 8th, 2021 at 15:40 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo