Advertisement

Updated April 11th, 2021 at 13:00 IST

IPL 2021: दिल्ली से हार के बाद धोनी पर लगा 12 लाख का जुर्माना, सामने आई ये वजह

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी के ऊपर उनकी मैच फीस से 12 लाख रुपए का जुर्माना लगा है।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी के ऊपर उनकी मैच फीस से 12 लाख रुपए का जुर्माना लगा है क्योंकि शनिवार को IPL 2021 के दूसरे मैच के दौरान, दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ उनका ‘धीमा ओवर रेट’ था। गौरतलब है कि चेन्नई को मैच में हार का सामना करना पड़ा था

आपको बता दें कि IPL के नियमों में कम से कम 14.1 ओवर प्रति घंटे का वारंट है, जिसमें गेम के दौरान दोनों टीमों को मिलने वाला स्ट्रैटेजिक टाइम आउट ब्रेक भी शामिल है। धीमे ओवर-रेट बनाए रखने वाली टीमों के कप्तानों के लिए आयोजकों द्वारा सख्त जुर्माना लगाया गया है।

धोनी पर ‘धीमे ओवर-रेट’ के लिए लगा 12 लाख का जुर्माना

IPL द्वारा जारी बयान में लिखा है- “चूंकि ये न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों के संबंध में आईपीएल की आचार संहिता के तहत उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, मिस्टर धोनी पर 12 लाख का जुर्माना लगाया जाता है।”

धवन और शॉ की शुरुआती साझेदारी ने मचाया धमाल

तीन बार के विजेताओं ने कुल 188/7 की चुनौती पेश की, जिसमें कमबैक करने वाले सुरेश रैना ने 36 गेंदों पर 54 रन बनाए और छा गए। 

जवाब में, पिछले संस्करण के उपविजेता ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया जिसमें सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (85) और पृथ्वी शॉ (72) ने नियमित अंतराल पर चेन्नई के गेंदबाजों को क्लीन बोल्ड कर लिया। भले ही धवन शतक बनाने से चूक गए, लेकिन वह अपना काम कर चुके थे और कप्तान पंत ने दिल्ली को आठ गेंदों के साथ फिनिश लाइन पार करने में मदद की और डीसी ने अपने पहले दो अंक पा लिए।

रैना ने वापसी पर 50 रन बनाए

एक कप्तान के रूप में अपने पहले गेम में टॉस जीतकर, ऋषभ पंत ने पहले फील्डिंग चुनी और एमएस धोनी एंड कंपनी को वानखेड़े में बल्लेबाजी करने को दिया। शुरुआती विकेट गंवाने के बाद, CSK परेशान नजर आ रहा था, जब तक कि सुरेश रैना मैदान पर नहीं उतरे और मोइन अली के साथ अपना जलवा नहीं दिखाया। चेन्नई के दिग्गज ने धीमी शुरुआत की, लेकिन जल्द ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर बैक-टू-बैक छक्के लगाए और खेल में अपना अर्धशतक दर्ज करा दिया।

ये भी पढ़ेंः जब पाक दौरे के दौरान धोनी पर ‘भड़के' थे राहुल द्रविड़, सहवाग ने सुनाया किस्सा

Advertisement

Published April 11th, 2021 at 12:56 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo