Advertisement

Updated January 10th, 2021 at 11:41 IST

INDvsAUS: सिराज पर भद्दी टिप्पणियों से भड़के सहवाग-लक्ष्मण, कहा: ‘तुम करो तो सारकास्म, कोई और करे तो रेसिस्म’

भारतीय क्रिकेटरों ने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दौरान हुई एक घटना पर नाराज़गी जताई है।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

भारतीय क्रिकेटरों ने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दौरान हुई एक घटना पर नाराज़गी जताई है। बता दें कि तीसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन रविवार को मेहमान टीम के खिलाड़ियों ने सिडनी क्रिकेट मैदान (SCG) पर दर्शकों द्वारा अपशब्द कहे जाने की शिकायत की थी।

इससे पहले कल भी SCG पर नशे में धुत्त एक दर्शक ने कथित तौर पर भारतीय खिलाड़ियों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज पर नस्ली टिप्पणी की थी जिसे लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से शिकायत की है। और अब वीरेंद्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण ने ट्विटर के जरिए इसके खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया जारी है।

भारतीय क्रिकेटरों ने जताई नाराज़गी 

वीरेंद्र सहवाग ने रविवार को ट्वीट करते हुए लिखा- “तुम करो तो सारकास्म, और कोई करे तो रेसिस्म। ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है जो कुछ ऑस्ट्रेलियाई भीड़ SCG में कर रही है और एक अच्छी टेस्ट सीरीज़ के मजे को खराब कर रही है।”

वही वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा- “SCG में जो हो रहा है, वे देखना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। इस बकवास के लिए कोई जगह नहीं है। खेल के मैदान पर खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार करने की जरूरत कभी नहीं समझ आई। यदि आप खेल देखने नहीं आए हैं और दूसरों का सम्मान नहीं कर सकते तो प्लीज न आए और माहौल को खराब न करें।”

मोहम्मद सिराज पर फिर की गई भद्दी टिप्पणियां

बता दें कि रविवार को चौथे दिन के दूसरे सत्र के दौरान भारतीय खिलाड़ी मैदान के बीच एकत्रित हो गए जब स्क्वायर लेग बाउंड्री पर खड़े सिराज ने अपशब्द कहे जाने की शिकायत की। इससे पहले सिराज के ओवर में कैमरन ग्रीन ने लगातार दो छक्के जड़े थे।

इसके बाद सुरक्षाकर्मी दर्शक दीर्घा में गए और अपशब्द कहने वाले व्यक्ति को ढूंढने लगे और फिर दर्शकों के एक समूह को स्टैंड से जाने को कहा गया।

अंपायरों को भी इस दौरान खिलाड़ियों से बात करते देखा गया। खिलाड़ियों की तरफ हालांकि कोई चीज नहीं फेंकी गई थी।

ये भी पढ़ेंः INDvsAUS: मोहम्मद सिराज पर फिर की गई भद्दी टिप्पणियां; BCCI का पारा हाई, ICC से की शिकायत

Advertisement

Published January 10th, 2021 at 11:35 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo