Advertisement

Updated January 9th, 2021 at 13:12 IST

INDvsAUS: तीसरे टेस्ट के बीच भारत को डबल झटका, पंत-जडेजा चोट के बाद मैदान से बाहर

दरअसल पंत को पैट कमिंस की शॉर्ट गेंद पर पूल शॉट खेलते समय चोट लगी ।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

सिडनी में खेले जा रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट में पहले से ही मुश्किलें में घिरी टीम इंडिया के लिए एक के बाद एक मुसीबतों के बादल टूटते नजर आ रहे हैं। टीम को शनिवार को झटका लगा जब विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और  सीनियर हरफनमौला रविंद्र जडेजा घायल हो गए।

दरअसल पंत को पैट कमिंस की शॉर्ट गेंद पर पूल शॉट खेलते समय चोट लगी । वह पट्टी बांधकर दोबारा मैदान पर लौटे लेकिन उस तेजी से रन नहीं बना सके ।जोश हेजलवुड की गेंद पर वह विकेट के पीछे कैच देकर लौटे ।

हरफनमौला रविंद्र जडेजा को भी गेंदबाजी वाले हाथ में शॉर्ट गेंद लगी और मैदान पर उपचार कराना पड़ा। दूसरी पारी के लिये टीम के मैदान पर उतरने पर भी वह दर्द से कराहते दिखे । उनका अंगूठा सूज गया था और फिजियो ने उस पर पट्टी बांध दी थी । उन्होंने कुछ गेंद डाली लेकिन फिर आगे गेंदबाजी नहीं कर सके।

जडेजा के अंगूठे का स्कैन कराया जायेगा । उन्हें मिशेल स्टार्क की शॉर्ट गेंद दस्ताने पर लगी जिसके कारण तुरंत उपचार कराना पड़ा  आईसीसी नियमों के तहत रिजर्व विकेटकीपर रिधिमान साहा ने उनकी जगह ली । पंत को स्कैन के लिये ले जाया गया ।

बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ ऋषभ पंत को शनिवार को बल्लेबाजी के दौरान बायीं कोहनी में चोट लगी । उन्हें स्कैन के लिये ले जाया गया है ।’’

Advertisement

Published January 9th, 2021 at 12:52 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo