Advertisement

Updated March 13th, 2019 at 09:40 IST

IND Vs AUS: जो जीता वही सिकंदर, सीरिज पर कब्जा करने के लिए आज होगा महामुकाबला

बता दें, ऑस्ट्रेलिया और इंडिया ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर अब तक कुल पांच मैच खेले हैं। जिसमें भारत को तीन जबकि ऑस्ट्रेलिया को दो मैचों में जीत मिली है।

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा। पांच वनडे मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर है। और इस वनडे सीरीज को जीतने के लिए दोनों टीमों के पास एक ही मौका है।

आज जो टीम मैच जीतेगी उसी का सीरीज पर कब्जा होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दिल्ली वनडे से पहले जमकर अभ्यास किया। वहीं कोहली की सेना ने इस महत्वपूर्ण मैच से पहले अभ्यास करना जरूरी नहीं समझा।

बता दें, ऑस्ट्रेलिया और इंडिया ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर अब तक कुल पांच मैच खेले हैं। जिसमें भारत को तीन जबकि ऑस्ट्रेलिया को दो मैचों में जीत मिली है। दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 21 वर्ष पहले भारत के खिलाफ जीत दर्ज की थी। उसके बाद ये लेकर अब तक वो इस मैदान पर जीत की तलाश में हैं।

आज टीम इंडिया कोटला का किला फतह करके पांच मैचों की सीरीज को 3-2 से अपने नाम करना चाहेगी।

गौरतलब है कि चौथे वनडे में काफी अच्छी बैटिंग के बावजूद भारत ने मैच गंवा दिया था। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रविवार को यहां चौथे वनडे में मिली चार विकेट की हार के बाद कहा था कि मैच में स्टंप करने के मौके अहम होते हैं और मैदान पर खराब क्षेत्ररक्षण के कारण अंतिम कुछ ओवर में पांच मौके गंवाने की बात पचाना मुश्किल है। 

कोहली ने मैच के बाद कहा था, ‘‘विकेट पूरे समय अच्छा था, लेकिन पिछले दोनों मैचों में ओस के कारण परेशानी हुई। लेकिन यह कोई बहाना नहीं है। अंतिम कुछ ओवरों में पांच मौके गंवाने की बात पचाना मुश्किल है। एशटन (टर्नर) ने शानदार पारी खेली। (पीटर) हैंड्सकोंब ने शानदार पारी खेली और (उस्मान) ख्वाजा ने पारी को संभाले रखा।’’ 

पूर्व ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने भारतीय टीम की मोहाली मैच में हार के बाद हो रही आलोचना  को गलत बताया। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि लोगों को धैर्य रखने की जरूरत है। क्योंकि एक टीम में 11 खिलाड़ी मैच विजेता नहीं हो सकते। आप कुछ मैच जीतेंगे और कुछ मैच हारेंगे। विश्व कप में जाने से पहले सभी तरह के संयोजन आजमाना जरूरी है।

Advertisement

Published March 13th, 2019 at 08:52 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

10 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
15 दिन पहलेे
 former Delhi Jail Minister Satyendra Jain
34 मिनट पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo