Advertisement

Updated December 29th, 2018 at 13:55 IST

IND Vs AUS : कंगारुओं को घर में हराकर तीसरे टेस्ट MATCH फतेह करने से महज़ दो कदम दूर भारत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन समाप्त हो चुका है. इस बीच भारत जीत से महज दो कदम की दूरी पर है.

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन समाप्त हो चुका है. इस बीच भारत जीत से महज दो कदम की दूरी पर है. पांचवें दिन का पूरा खेल अभी बाकी है और भारतीय टीम को मैदान फतेह करने के लिए सिर्फ दो विकेट की जरूरत है. 

भारत तीसरे टेस्ट में जीत की दहलीज पर खड़ी है ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जीत के लिए 399 रन के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 258 रन पर ही आठ विकेट गंवा दिए है. 

हालांकि कमिंस ने अपनी शानदार पारी के बलबूते भारतीय टीम के इंतजार को और लंबा कर दिया है. कमिंस ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 61 रन बनाकर नाबाद टिके हुए हैं. हालांकि अभी आस्ट्रेलियाई टीम लक्ष्य से 141 रन दूर है और उसके दो ही विकेट बाकी हैं.

लेकिन कहते हैं न क्रिकेट में सबकुछ संभव है. दो विकेट बाकी हैं और 141 के लक्ष्य तक पहुंच कर ऑस्ट्रेलिया का मैच जीत पाना बेहद मुश्किल तो है लेकिन नामुंकिन नहीं है. 

मैच के चौथे दिन भारत ने दूसरी पारी में आठ विकेट पर 106 रन बनाकर घोषित कर दिया जिससे ऑस्ट्रेलिया को 399 रन का लक्ष्य मिला.

मैच के चौथे दिन क्या रहा कंगारुओं का हाल?

ऑस्टेलिया दूसरी पारी ..

  • हैरिस ने 27 गेंदों पर 13 रन बनाएं जिसमें एक चौका शामिल है, हैरिस को रविंद्र जडेजा ने चलता किया
  • फिंच ने सिर्फ 4 गेंदें ही खेल पाई और 3 रन बनाकर बुमराह की गेंदबाजी के सामने घुटने टेक दिया
  • ख्वाजा ने 59 गेंद खेलकर 4 चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाए और शमी की गेंद पर ऑउट हो गए
  • शॉन मार्श ने 72 बॉल खेली और 4 चौके और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर चलते बने
  • हेड ने 92 गेंदों में 34 रन बनाए और इशांत शर्मा की बॉल पर आउट हो गए
  • वहीं मिशेल मार्श ने 21 गेंदों में 10 रन बनाया और जडेजा की बॉल पर विराट कोहली को कैच दे बैठे
  • कप्तान पेन ने 67 बॉल पर 26 रन बनाया औप जडेजा की बॉल पर पवेलियन लौट गए
  • कमिंस ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 61 रन बनाकर नाबाद टिके हुए हैं
  • स्टार्क ने 27 गेंदों का सामना करके 18 रन बनाए और शमी की गेंद पर आउट हो गए
  • लियोन भी 38 गेंद पर 6 रन बनाकर नाबाद टिके हुए हैं

कुल (85 ओवर में 8 विकेट पर 258 रन)

अतिरिक्त 10
(b 2, lb 6, w 2)

विकेट पतन : 1-6, 2-33, 3-63, 4-114, 5-135, 6-157, 7-176, 8-215 

भारत की गेंदबाजी

  • इशांत शर्मा ने 12 ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट चटकाए
  • बुमराह ने 17 ओवर में 53 रन देकर 2 विकेट लिया
  • रविंद्र जडेजा ने 32 ओवर में 82 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया
  • शमी ने 21 ओवर में 71 दिया और 2 विकेट चटकाया
  • हनुमा विहारी ने महज 3 ओवर गेंदबाजी करके 7 रन दिए और एक भी विकेट नहीं लिया

दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरिज अभी 1-1 से बराबरी पर है. भारत ने एडिलेड में पहला टेस्ट मैच 31 रन से जीता था जबकि आस्ट्रेलिया ने पर्थ में दूसरा टेस्ट मैच 146 रन से जीतकर वापसी की थी.

Advertisement

Published December 29th, 2018 at 13:18 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo