Advertisement

Updated December 28th, 2018 at 14:15 IST

IND Vs AUS : तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन 151 रन पर कंगारुओं की पूरी टीम ढेर, भारत ने भी 54 रन पर गवाएं 5 विकेट

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में शुक्रवार को पांच विकेट खोकर सिर्फ 54 रन बनाए.

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

कंगारुओं के घर में मैदान फतेह करने के मकसद से भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन गाउंड में ऐसा लगा कि विकेट की झड़ी गिर रही है. भारत के पहाड़नुमा स्कोर 443 रन का पीछा करते हुए ऑस्टेलिया टीम की पूरी टीम महज 151 रन पर ही धराशायी हो गई. जिसके बाद भारत की दूसरी पारी शुरुआत से ही लड़खड़ाती दिखी.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में शुक्रवार को पांच विकेट खोकर सिर्फ 54 रन बनाए. हालांकि मैच में भारत की कुल बढ़त अब 346 रन की हो गई है.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन भारतीय पारी का स्कोर इस प्रकार रहा..

भारत दूसरी पारी..

  • हनुमा विहारी ने 13 रन बनाएं इनको कमिंस चलता किया
  • मयंक अग्रवाल 28 रन बनाकर अभी खेल रहे हैं.
  • चेतेश्वर पुजारा को अपनी दूसरी पारी में बिना रन बनाए ही पवेलियन लौटना पड़ा. इनका विकेट भी ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज कमिंस ने चटकाया
  • कप्तान विराट कोहली का विकेट भी कमिंस ने लिया. कोहली ने अपना खाता भी नहीं खोल पाया
  • अजिंक्य रहाणे को कमिंस ने सिर्फ 1 रन पर ऑउट कर दिया
  • रोहित शर्मा ने 05 रन बनाए, शर्मा का विकेट हेजलवुड ने चटकाया
  • ऋषभ पंत अभी 06 रन बनाकर खेल रहे हैं.

अतिरिक्त 01 रन

कुल (27 ओवर में, पांच विकेट पर) 54 

विकेट पतन : 1-28, 2-28, 3-28, 4-32, 5-44 

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी

  • स्टार्क ने 3 ओवर में 11 रन देकर कोई विकेट नहीं चटकाया
  • हेजलवुड ने 8 ओवर में 13 रन देकर 1 विकेट लिया
  • लियोन 10 ओवर में 19 रन देकर एक भी विटेक नहीं लिया
  • वहीं कमिंस ने 6 ओवर में 10 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट लिया

वहीं भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो बुमराह ने 33 रन देकर 6 और जडेजा ने 45 रन देकर दो विकेट लिए. इसके अलावा इशांत शर्मा ने 1 और शामी ने एक विकेट चटकाया.

दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरिज अभी 1-1 से बराबरी पर है. भारत ने एडिलेड में पहला टेस्ट मैच 31 रन से जीता था जबकि आस्ट्रेलिया ने पर्थ में दूसरा टेस्ट मैच 146 रन से जीतकर वापसी की थी.

ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 151 रन पर आउट करने वाले भारत की कुल बढ़त अब 346 रन की हो गई है.

Advertisement

Published December 28th, 2018 at 14:08 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo