Advertisement

Updated September 9th, 2021 at 00:16 IST

T20 World Cup 2021: भारतीय टीम का हुआ ऐलान; अश्विन और वरुण चक्रवर्ती का नाम शामिल, देखें पूरी लिस्ट

अगले महीने यूएई और ओमान में होने वाले ICC T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने भारतीय टीम (Indian Team) का ऐलान कर दिया है।

Reported by: Ritesh Kumar
PC: AP
PC: AP | Image:self
Advertisement

अगले महीने यूएई और ओमान में होने वाले ICC T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने भारतीय टीम (Indian Team) का ऐलान कर दिया है। चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयनकर्ताओं की टीम ने बुधवार को इस मेगा इवेंट के लिए 15 सदस्यीय भारतीय दलों की नाम की घोषणा कर दी है। विराट कोहली (Virat Kohli) के नेतृत्व में टी 20 विश्व कप में टीम इंडिया का पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ 24 अक्टूबर को दुबई में होगा। 
 

टी 20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की लिस्ट: 

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (वीसी), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह , भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।

रविचंद्रन अश्विन और वरुण चक्रवर्ती का नाम शामिल 

बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए भारतीय टीम की सूची में भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और मिस्त्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का नाम 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। वहीं साल के शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ हुए सीरीज में बल्ले से जलवा बिखेरने वाले बैट्समैन सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को भी इस मेगा इवेंट के लिए टीम में चयन किया गया है। 

शिखर धवन और श्रेयस अय्यर को नहीं मिली जगह 

भारतीय टीम के चयन से पहले स्टार ओपनर शिखर धवन और युवा बैट्समैन श्रेयस अय्यर की नाम की चर्चा सोशल मीडिया पर तेज थी, लेकिन भारतीय सेलेक्टर्स ने इन दोनों खिलाड़ियों का नाम टी 20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया है। टीम में रोहित शर्मा और केएल राहुल बतौर ओपनर चुने गए हैं। वहीं स्पिनर के तौर पर टीम में राहुल चाहर,रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है। 

Advertisement

Published September 9th, 2021 at 00:13 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

20 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo