Advertisement

Updated October 18th, 2021 at 18:12 IST

नहीं रद्द होगा भारत-पाकिस्तान का मैच, BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला बोले- 'ICC से किया कमिटमेंट नहीं तोड़ सकते'

राजीव शुक्ला ने भारत-पाकिस्तान टी20 विश्व कप मैच (India-Pakistan T20 World Cup match) का समर्थन करते हुए आईसीसी को कमिटमेंट किया गया है, जिसे वापस नहीं लिया जा सकता है। 

Reported by: Dalchand Kumar
| Image:self
Advertisement

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में टार्गेट किलिंग की बढ़ती घटनाओं के चलते आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच को रद्द करने की मांग जोर पकड़ रही हैं। देश की आक्रोशित आम जनता से लेकर केंद्र सरकार के मंत्री तक इस मैच को रद्द किए जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन इस बीच बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (BCCI vice president Rajeev Shukla) ने साफ किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाला मैच रद्द नहीं होगा। राजीव शुक्ला ने भारत-पाकिस्तान टी20 विश्व कप मैच (India-Pakistan T20 World Cup match) का समर्थन करते हुए आईसीसी को कमिटमेंट किया गया है, जिसे वापस नहीं किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: भारत-पाक मैच के दौरान सोशल मीडिया से 'दूर' रहेंगी सानिया मिर्जा; युवराज ने कहा- 'गुड आइडिया'

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कश्मीर में आतंकियों द्वारा निर्दोष लोगों की हत्या किए जाने पर दुख जताया और कहा कि आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। इसी के साथ राजीव शुक्ला ने कहा कि एक अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए एक प्रतिबद्धता है, आप खेलने से इनकार नहीं कर सकते। उन्होंने कहा, 'मैच खेलने के लिए आईसीसी से किया गया कमिटमेंट नहीं तोड़ सकते हैं।'

देश में उठ रही मैच को रद्द करने की मांग

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को मुकाबला होना है, लेकिन उधर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों द्वारा जम्मू कश्मीर में निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। कश्मीर में लगातार टार्गेट किलिंग की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, जिससे लोगों में काफी आक्रोश है। इस बीच बीते दिन केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भारत-पाकिस्तान मैच पर बड़ा बयान दिया। गिरिराज सिंह ने मैच को रद्द करने की मांग की। 

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच आगामी टी-20 वर्ल्ड कप का मैच मौजूदा परिस्थितियों में नहीं खेला जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि इस पर पुनर्विचार किया जाए। रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर सवाल पूछे जाने पर गिरिराज सिंह ने कहा, 'मेरा मानना है कि संबंध अच्छे न हों तो इस पर विचार करना चाहिए।'

यह भी पढ़ें: अश्विन को टीम इंडिया की 'ब्लू जर्सी' में देख हैरान हुईं उनकी बेटी; कहा-'पहले तो आपको इस ड्रेस में नहीं देखा पापा'

गिरिराज सिंह की इस मांग के साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी खड़े हो गए हैं। तारकिशोर प्रसाद ने भी इस मैच को रद्द करने के लिए आवाज उठाई है। सोमवार को मीडिया से बातचीत में तारकिशोर प्रसाद ने कहा, 'वहां (कश्मीर) गैर कश्मीरी राज्य के लोगों की हत्या हुई वह दुखद है। पाकिस्तान भारत में आतंक बढ़ाने का जो प्रयास कर रहा, कुछ ऐसी चीजें (T-20 विश्व कप में भारत-पाकिस्तान मैच) रुकनी चाहिए।'

Advertisement

Published October 18th, 2021 at 18:09 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo