Advertisement

Updated January 13th, 2022 at 12:01 IST

IND vs SA: विराट कोहली ने अनोखे अंदाज में साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी को किया ट्रोल; वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान

IND vs SA: टीम इंडिया ने पहली पारी में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की बेहतरीन अर्धशतक के दम पर 223 रनों का स्कोर लगाने में कामयाब रही।

Reported by: Ritesh Kumar
PC: Cricket South Africa / Instagram/ PTI
PC: Cricket South Africa / Instagram/ PTI | Image:self
Advertisement

IND vs SA: केप टाउन में साउथ अफ्रीका और भारत के बीच रोमांचक टेस्ट मैच जारी है। टीम इंडिया ने पहली पारी में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की बेहतरीन अर्धशतक के दम पर 223 रनों का स्कोर लगाने में कामयाब रही। उसके बाद भारतीय टीम के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह ने अपना जलवा दिखाया और पांच विकेट लेकर प्रोटियाज टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। 

साउथ अफ्रीकन टीम पहली पारी में 210 रनों पर सिमट गई और टीम इंडिया को पहली इनिंग के आधार पर 13 रनों की लीड मिल गई। इस बीच मैच के दूसरे दिन फैंस को एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला जब भारतीय कप्तान कोहली ने प्रोटियाज टीम के तेज गेंदबाज मार्को जेन्सेन को मजेदार अंदाज में ट्रोल किया। 

विराट कोहली ने मार्को जेन्सेन पर इस तरह बनाया दबाव 

मोहम्मद शमी द्वारा टेम्बा बावुमा और काइल वेरेन को आउट करने के बाद साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर मार्को जेन्सेन ने क्रीज पर कदम रखा। फैंस को मालूम था कि टीम इंडिया इनका किस तरह से स्वागत करेगी क्योंकि भारतीय बैटिंग पारी के दौरान जेन्सेन ने जसप्रीत बुमराह के साथ बहस की थी। 

मोहम्मद शमी द्वारा फेंके गए एक ओवर के दौरान, जेनसन ने कवर की दिशा में एक तेज शॉर्ट लगाया, लेकिन गेंद सीधा फील्डर के हाथों में गई। इसके बाद कप्तान कोहली ने कहा, ''वाह क्या शॉर्ट खेला, लेकिन क्या फायदा, रन तो एक भी नहीं मिली।'' सोशल मीडिया पर इस वीडियो का क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसपर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें - IND Vs SA: अंपायर ने मोहम्मद शमी को दी चेतावनी; गुस्साए कप्तान कोहली ने यूं दिया रिएक्शन, देखें VIDEO

भारत बनाम साउथ अफ्रीका: तीसरा टेस्ट 

मैच की बात करें तो दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और साउथ अफ्रीकी पारी को 210 रनों पर निपटा कर 13 रनों की बढ़त हासिल की। जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा पांच, जबकि उमेश यादव और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट चटकाए। दूसरे दिन के स्टंप तक टीम इंडिया ने दो विकेट के नुकसान पर  57 रन बना लिए हैं और कुल लीड 70 रनों की हो चुकी है। भारतीय कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा अच्छे लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं।

Advertisement

Published January 13th, 2022 at 12:01 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo