Advertisement

Updated December 4th, 2021 at 20:05 IST

IND Vs NZ: कोहली-द्रविड़ समेत इन खिलाड़ियों ने दी एजाज पटेल को बधाई; ड्रेसिंग रूम की तस्वीरें हुईं VIRAL

IND vs NZ 2nd Test: एजाज पटेल (Ajaz Patel) अब अनिल कुंबले और जिम लेकर जैसे महान खिलाड़ियों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं।

Reported by: Ritesh Kumar
PC: @BCCI/Twitter
PC: @BCCI/Twitter | Image:self
Advertisement

IND vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच में एक पारी में सभी 10 भारतीय बल्लेबाजों को आउट कर इतिहास रच दिया। मुंबई में जन्मे लेफ्ट आर्म स्पिनर टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ये उपलब्धि हासिल करने वाले केवल तीसरे क्रिकेटर बने। भारतीय मूल के खिलाड़ी ने मैच के पहले दिन चार भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया और दूसरे दिन छह और बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा।

33 वर्षीय कीवी स्पिनर अब अनिल कुंबले (Anil Kumble) और जिम लेकर (Jim Laker) जैसे महान खिलाड़ियों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली, हेड-कोच राहुल द्रविड़ और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को लेफ्ट आर्म  स्पिनर को उनके अविश्वसनीय प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए देखा गया। 

बता दें कि कुंबले ने 1999 में भारत बनाम पाकिस्तान टेस्ट मैच के दौरान सभी 10 विकेट हासिल किए थे, जबकि इंग्लैंड के जिम लेकर ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1956 में यह कारनामा किया था। 

एजाज ने इससे पहले भारतीय कप्तान कोहली को वानखेड़े में पहले दिन शून्य पर आउट किया था। हालांकि ये विकेट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना क्योंकि फैंस अंपायर के इस विवादित फैसले से खुश नहीं थे। 

भारत बनाम न्यूजीलैंड: 62 रनों पर सिमटी कीवी पारी 

विराट कोहली की अगुआई वाली टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 325 रन बनाए। भारत की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने टेस्ट करियर का चौथा शतक जड़ा। उन्होंने 150 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम को संकट से निकाला। 

यह भी पढ़ें - IND Vs NZ: एजाज पटेल ने 10 विकेट लेकर रचा इतिहास; सोशल मीडिया पर हुई मजेदार मीम्स की बरसात

एजाज पटेल के लाजवाब प्रदर्शन के बाद ऐसी उम्मीद थी कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज एक मजबूत टोटल बनाकर भारत को दवाब में डालने की कोशिश करेंगे। लेकिन, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑफ स्पिनर आर अश्विन की कहर के आगे ब्लैककैप की पूरी पारी 62 रनों पर ढेर हो गई। सिराज ने 3 विकेट और अश्विन ने 4 विकेट चटकाए। 

दूसरे दिन के अंत तक भारत ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान पर 69 रन बना लिए हैं। पहली इनिंग की आधार पर टीम इंडिया ने 352 रनों की बड़ी लीड हासिल कर ली है। 

Advertisement

Published December 4th, 2021 at 20:05 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo