Advertisement

Updated November 26th, 2022 at 12:31 IST

Virat Kohli की नजर में कौन सा मैच है उनके करियर का सबसे खास? उस मुकाबले को यादकर कही दिल की बात

विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर कर लिखा कि '23 अक्टूबर 2022 मेरे दिल में हमेशा खास रहेगा।

Reported by: Chandani sahu
| Image:self
Advertisement

Virat kohli Latest Instagram Post:  भारत के शानदार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat kohli) टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के बाद से ही अपनी छुट्टियों का लुप्त उठा रहे हैं । विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर कर लिखा कि '23 अक्टूबर 2022 मेरे दिल में हमेशा खास रहेगा। क्रिकेट (Cricket) मैच में ऐसी ऊर्जा पहले कभी महसूस नहीं हुई। क्या सुहानी शाम थी वो।' कोहली के इस पोस्ट के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। आपको बता दें कि 23 अक्टूबर 2022 का दिन वही दिन था, जिस दिन भारत ने पाकिस्तान को टी-ट्वेंटी वर्ल्डकप में करारी मात दी थी।

विराट कोहली  (Virat Kohli) ने इस मैच में शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। एक समय टीम इंडिया का स्कोर 31/4 था। जिसके बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ मिलकर विराट कोहली ने भारतीय टीम को अविश्वसनीय जीत दिलाई थी। इस मैच में कोहली ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को मार-मारकर 'भूत' बना दिया था। विराट कोहली ने ऐसे-ऐसे शॉट्स लगाए थे, जो वर्ल्ड क्रिकेट में कम ही देखने को मिलते हैं। रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने मैच की आखिरी गेंद पर विनिंग शॉट खेला था।

यह भी पढ़ें- Rishabh Pant को लेकर सोशल मीडिया पर क्यों मचा हंगामा? फैंस ने टीम मैनेजमेंट से पूछे तीखे सवाल

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

टी20 विश्वकप 2022 खत्म हुए भले ही कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन भारत का कोई भी शख्स पाकिस्तान के खिलाफ उस मैच को भूल नहीं सकता है। यही वजह है कि शायद विराट कोहली भी उस मैच को याद कर रहे हैं। कोहली ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पाकिस्तान के खिलाफ खेली मैच की अपनी तस्वीर भी शेयर की। कोहली ने इस मैच में नाबाद 82 रन की शानदार पारी खेली थी। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया यह मैच क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा। एक तरह से विराट कोहली ने भारतीय टीम को असंभव जीत दिलाई थी।

पाकिस्तान ने दिया था मुश्किल टारगेट

बता दें कि पाकिस्तान ने इस मैच में भारतीय टीम को 160 रनों का लक्ष्य दिया था। एक समय भारत 7वें ओवर में 31 रन पर चार विकेट गंवाकर संघर्ष कर रहा था। तब ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम मैच हार जाएगी, लेकिन फिर विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के बीच हुई शतकीय साझेदारी और कोहली के शानदार शॉट्स ने मैच भारतीय टीम की झोली में डाल दिया

यह भी पढ़ें-  World Cup पर पाकिस्तान ने फिर दी गीदड़भभकी, Ramiz Raja बोले- 'हमारे बिना वर्ल्ड कप देखेगा कौन?

 

 

Advertisement

Published November 26th, 2022 at 12:31 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo