Advertisement

Updated January 17th, 2021 at 15:24 IST

हार्दिक पांड्या ने पिता की मौत पर किया इमोशनल पोस्ट, कहा- ‘आपका नाम हमेशा टॉप पर रहेगा’

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और उनके भाई कृणाल पांड्या के पिता हिमांशु पांड्या का शनिवार को हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया है।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और उनके भाई कृणाल पांड्या के पिता हिमांशु पांड्या का शनिवार को हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया है। ये पूरे पांड्या परिवार के लिए बहुत मुश्किल घड़ी है और अपने पिता को खो देना दोनों क्रिकेटर भाईयों के लिए बहुत कठिन है। ऐसे में, हार्दिक ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ अपना दर्द साझा किया है और बताया है कि वह अपने पिता को कितना मिस कर रहे हैं।

‘मेरे डैडी, मेरे हीरो के लिए…’- हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपने पिता के साथ कई तस्वीरें शेयर करते हुए पुरानी यादों को ताजा किया और कहा कि ‘वह हर दिन उन्हें याद करेंगे’।

उन्होंने कैप्शन में लिखा- “मेरे डैडी और मेरे हीरो के किए, ये स्वीकार करना मेरी जिंदगी की सबसे मुश्किल चीजों में से एक है कि हमने आपको खो दिया लेकिन आपने हमारे लिए इतनी शानदार यादें छोड़ दी हैं कि हम केवल आपको मुस्कुराते हुए देखने की कल्पना कर सकते हैं। आपके बेटे आज जहां खड़े हैं, वे वहां आपकी मेहनत और आपके आत्म विश्वास की वजह से खड़े हैं और आप हमेशा खुश थे। आपके बिना यह घर कम मनोरंजक होगा। हम आपसे प्यार करते हैं और हमेशा करते रहेंगे। आपका नाम हमेशा टॉप पर रहेगा।”

उन्होंने अंत में लिखा- “लेकिन मैं एक बात जानता हूं, आप हमें उसी तरह से ऊपर से देख रहे हैं जिस तरह से आपने यहां देखा था। आपको हम पर गर्व था लेकिन डैडी जिस तरह से आपने अपना जीवन जिया, उस पर हम सभी को गर्व है! जैसा कि मैंने कल आपसे कहा था- एक आखिरी सवारी। अब मेरे किंग शांति से आराम करो। मैं आपको हर दिन याद करूंगा। लव यू डैडी!”

बता दें कि इस खबर की पुष्टि बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन ने की थी। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा की कप्तानी कर रहे कृणाल परिवार के पास पहुंचने के लिये टूर्नामेंट के लिए बनाए गए बायो बबल से बाहर निकल गए हैं। संघ के सचिव अजित लेले ने यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या के पिता का निधन, कृणाल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी को बीच में छोड़ी

Advertisement

Published January 17th, 2021 at 15:18 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo