Advertisement

Updated August 3rd, 2019 at 11:42 IST

देखें VIDEO: ड्राइवर के पास वाली सीट पर बैठे थे सचिन तेंदुलकर, तभी खुद-ब-खुद गैरज में पार्क हो गई कार

क्रेट की दुनिया में 'भगवान' कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर एक रोमाचंक वीडियो शेयर किया है।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

किक्रेट की दुनिया में 'भगवान' कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर एक रोमाचंक वीडियो शेयर किया है, जहां वो  अपनी बीएमडबल्यू कार के साथ दिखाई दे रहे हैं। लेकिन यह वीडियो सचिन की अन्य वीडियो से इसलिए अगल है क्योंकि उनकी कार बिना किसी ड्राईवर को खुद ही पार्क हो रही है और सचिन ड्राइवर के पास वाली सीट पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। 

बता दें, सचिन की इस कार की सबसे खास ये बात यह है कि ऑटोमैटिक है जिसकी वजह से वह बिना किसी इंसानी मदद के खुद वा खुद पार्क हो रही है।

सचिन ने यह वीडियो खुद ट्विटर पर शेयर की है, जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'कार स्टार्ट हो चुकी है और इसमें कोई ड्राइवर नहीं है। मुझे उम्मीद है कि मिस्टर इंडिया (अनिल कपूर) इसकी ड्राइविंग सीट पर बैठे हैं। यह मेरी पहली ड्राइवरलैस पार्किंग कार है।''

यह भी पढ़ें - सचिन की वर्ल्ड कप प्लेइंग XI : WC में महज दो मैच खेलने वाले इस भारतीय खिलाड़ी को मिली जगह, तो धोनी दिखे नदारद

यह भी पढ़ें - सचिन और बेन स्टोक्स को लेकर ICC ने किया ऐसा ट्वीट, भड़के भारतीय फैंस ने भी सुनाई खरी- खोटी

बता दें, सचिन को शुरू से ही मंहगी कारों का शौक है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पूर्व क्रिकेटर पर BMW 760Li (7 सीरीज), BMW i8, BMW 750Li M स्पोर्ट, फरारी 360 मंहगी कारें हैं। यह बात भी काफी दिलचस्प है कि भारत में सिर्फ चुनिंदा लोगं के पास ही फरारी 360 जैसी लग्जरी गांडी है।

यह भी पढ़ें - ICC WC Ind vs Pak: सचिन की भारतीय बल्लेबाजों को सलाह, 'इस PAK गेंदबाज के खिलाफ आक्रामक होकर खेलें'

Advertisement

Published August 3rd, 2019 at 11:30 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo