Advertisement

Updated May 28th, 2019 at 18:00 IST

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले के साथ शुरू होगा क्रिकेट का महाकुंभ, गेंदबाज़ तय कर सकते हैं इस मैच का रिजल्ट

विश्व कप का पहला मैच इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच 30 मई को खेला जाएगा। दोनों टीमों ने इससे पहले खेले गए अभ्यास मैचों में एक-एक मुक़ाबलों में जीत हासिल की है।

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement


आईसीसी विश्व कप 2019 के शुरू होने में अब सिर्फ 2 दिन ही बचे हैं। विश्व कप का पहला मैच इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच 30 मई को खेला जाएगा। दोनों टीमों ने इससे पहले खेले गए अभ्यास मैचों में एक-एक मुक़ाबलों में जीत हासिल की है। दोनों टीमें इस विश्व कप को जीतने की बड़ी दावोदारों में से एक हैं। लिहाजा इस मैच के काफी रोमांचक होने की उम्मीद की जा सकती है। दोनों टीमों का पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म जारी है। बात करें पिछले पांच वनडे सीरीज की तो उसमें इंग्लैंड ने चार सीरीज में जीत हासिल की है, जबकि एक सीरीज ड्रा रही है, वहीं दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी 5 वनडे सीरीज में पांचों में जीत हासिल की है। दोनों टीमों में समानता ये है कि दोनों टीमों ने अपने आखिरी सीरीज में विरोधी टीम को एक मैच भी नहीं जीतने दिया। 

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आखिरी बार मई 2017 में आमने-सामने हुई थी। जहां दोनों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। उस सीरीज में इंग्लैंड में 2-1 से जीत हासिल की थी। अब दो साल बाद दोनों टीमों में बहुत कुछ नहीं बदला है, फिर भी दक्षिण अफ्रीका एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज खिलाड़ी की कमी महसूस ज़रुर करेगी।

खेल पत्रकार विवेक कुमार सिंह के अनुसार दोनों ही टीमों के पास धुरंधर बल्लेबाज़ों के साथ अच्छे तेज़ गेंदबाज़ हैं। डेल स्टेन की आगुवाई में प्रोटियाज़ टीम किसी भी बैटिंग क्रम को ध्वस्त करने का दम रखती है, लेकिन इंग्लैंड के जैसन रॉय, जॉनी बेस्ट्रो, मॉर्गन, जो रूट, जॉस बटलर और बेन स्टोक्स अपने दिन किसी भी गेंदबाज़ी लाइन-अप को तहस-नहस कर सकते हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाज़ी के सामने इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी अधिक मज़बूत नज़र आती है। 

दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज़ी पर नज़र डालें तो फॉफ ड्यू प्लेसिस, डेविड मिलर, क्विंटन डी कॉक, हाशिम आमला और जेपी डुमनी के साथ टीम में दिग्गज़ खिलाड़ियों का पूरा पैकेज नज़र आता है। अनुभव के लिहाज़ से इंग्लैंड की गेंदबाजी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ों के सामने थोड़ी अनुभवहिन ज़रुर है, क्योंकि इन्ही गेंदबाज़ों के खिलाफ पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों ने 300 के आंकडे को कई बार पार किया था। लेकिन इन्ही गेंदबाज़ों ने इंग्लैंड को पिछले 17 वनडे सीरीज में से 14 में जीत दिलाई है जिसमें 7 बार इंग्लैंड की टीम ने विरोधीयों का क्लीन स्वीप किया है। देखा जाए तो दोनों टीमों के पास शानदार और धमाकेदार बल्लेबाज़ हैं लेकिन इस मैच में जीत उसकी होगी जिस टीम के गेंदबाज़ इस मैच में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

 

Advertisement

Published May 28th, 2019 at 17:52 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo