Advertisement

Updated August 31st, 2020 at 13:29 IST

IPL 2020 से बाहर निकलने पर CSK मालिक का रैना पर वार, कहा-’जल्द समझ आएगा क्या खो रहे हैं’

CSK टीम के मालिक एन श्रीनिवासन सुरेश रैना के IPL छोड़ने से गुस्से में नजर आए।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 सीजन शुरु होने से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम को एक बड़ा झटका लगा था जब टीम के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना निजी कारणों से भारत लौट आए थे। जबकि उनके वापस लौटने का कारण उनका परिवार बताया जा रहा था, लेकिन अब ऐसी खबरें आई हैं कि वह एमएस धानी से लड़ाई होने के कारण IPL 2020 से पीछे हट गए हैं। 

खिलाड़ी या टीम की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि रैना वापस क्यों लौटे। पहले ऐसी खबरें थी कि रैना अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के लिए वापस भारत लौट आये हैं क्योंकि फ्रेंचाइजी पर कोविड-19 का खतरा मंडराने लगा है। इसके अलावा, कहा गया था कि रैना फ़िलहाल अपने अंकल के लिए शोक मना रहे हैं जो 10 दिन पहले एक डकैती में मारे गए थे। लेकिन जरूरी नहीं ये खबरें सही हो।

आउटलुक इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रैना यूएई में ‘अपने होटल रूम से खुश नहीं थे’। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि सुरेश रैना को बायो-बबल के ‘कठोर प्रोटोकॉल’ क्लॉस्ट्रॉफ़ोबिक लग रहे थे और ‘वैसी रूम चाहते थे जो एमएस धोनी को दिया गया था।’

ये भी पढ़ेः सामने आई CSK स्टार सुरेश रैना के IPL 2020 से बाहर होने की वजह

रिपोर्ट में कहा गया है कि CSK टीम ने खुद को होटल में क्वारंटीन कर लिया और 'रैना के कमरे में उचित बालकनियां नहीं होने' से मुद्दा और बढ़ गया। धोनी सुरेश रैना को मना नहीं सके और सब कुछ खत्म हो गया। इसमें कहा गया है कि दो खिलाड़ियों सहित टीम के 13 सदस्यों के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद रैना का डर बढ़ गया।

सुरेश रैना पर भड़के एन श्रीनिवासन 

आउटलुक इंडिया से बात करते हुए, CSK टीम के मालिक और BCCI के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन रैना के IPL छोड़ने से गुस्से में नजर आए। उन्होंने कहा कि रैना को जल्द समझ आ जाएगा कि वे कितना कुछ खो रहे हैं, खासकर पैसा।

उन्होंने कहा कि रैना के अचानक जाने से टीम सदमे में आ गई थी कि लेकिन कप्तान धोनी ने स्थिति संभाल ली। उनके मुताबिक, “खिलाड़ी अपने आप को बहुत खास समझने लग जाते हैं, जैसा कि पुराने समय में एक्टर्स किया करते थे। CSK हमेशा से ही एक परिवार की तरह रही है। मैंने धोनी से इस बारे में बात की। उन्होंने मुझसे यही कहा है कि अगर कोई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव आता है, तो परेशान होने की बात नहीं है।”

ये भी पढ़ेः IPL 2020: सीएसके के एक और खिलाड़ी का कोविड-19 टेस्ट आया पॉजिटिव

आगे रैना पर कटाक्ष करते हुए, श्रीनिवासन ने कहा-”सीजन अभी शुरू भी नहीं हुआ है और रैना को जल्द ही पता चल जाएगा कि वे क्या खो रहे हैं। खासकर पैसा (एक सीजन का 11 करोड़ रुपए) जो उन्हें मिलता है। मेरा मानना है कि अगर आप किसी बात पर अड़े हैं और खुश नहीं हैं, तो वापस जा सकते हैं। मैं किसी को कुछ करने के लिए मजबूर नहीं करता हूं। कभी कभी सफलता व्यक्ति के सिर पर चढ़ जाती है।”

श्रीनिवासन ने आगे कहा कि सुरेश रैना का बाहर निकलना युवा खिलाड़ी रुतुराज गायकवाड़ के लिए अच्छी खबर है जिन्हें अब अपनी योग्यता साबित करने का मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ेः IPL 2020: BCCI लेकर आया है एक अनूठा तरीका, ऐसे बनी रहेगी ‘दो गज की दूरी’

Advertisement

Published August 31st, 2020 at 12:56 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo