Advertisement

Updated November 14th, 2018 at 19:57 IST

'पाकिस्तान अपने चार प्रांतों को भी नियंत्रित नहीं कर सकता' वाले बयान पर शाहिद अफरीदी का 'यू-टर्न'

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कश्मीर के मुद्दे पर दिए बयान पर सफाई देते हुए कहा है कि उनके बयान को भारतीय मीडिया गलत समझ रही है.

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने कुछ ऐसा कहा कि उनकी खूब किरकिरी हुई. दरअसल ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन्स (ब्रिटिश संसद) में बोलते हुए क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने कश्मीर के मुद्दे पर अपने ही देश के नीतियों के खिलाफ बोल दिया था. अफरीदी ने कश्मीर पर बोलते हुए कहा था, ''पाकिस्तान कश्मीर नहीं चाहता है, पाकिस्तान में चार प्रांतों को संभाल पाने का ही बूता नहीं है'' 

साथ ही अफरीदी ने अपने विचार साझा करते हुए कहा था, 'मैं कहता हूं कि पाकिस्तान कश्मीर नहीं चाहता है, चलो इसे भारत को न दें. कश्मीर को अलग ही रहने दो, तो कम से कम मानवता तो रहेगी.' उन्होंने कहा कि कश्मीर को आजाद कर देना चाहिए.

काफी आलोचनाओं के बाद अब अफरीदी ने अपने इस बयान पर सफाई दी है और ट्वीट करके ये बोला है कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.

बता दें, अफरीदी के बयान के बाद जमकर आलोचना हुई थी. ब्रिटिश संसद में अफरीदी का ये संबोधन सीधे तौर पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के नीतियों पर गहरे चोट का काम कर रहा था. अफरीदी ने बातों-बातों में ये दावा भी कर दिया कि उनका देश पाकिस्तान अपने ही चार प्रांतों को नहीं संभाल सकता तो कश्मीर को कैसे संभालेगा.

अपने इस बयान के दौरान अफरीदी ने मानवता का भी उदाहरण दिया था. उन्होंने बोला था कि मानवता एक बड़ी बात है और ये देखकर बेहद दर्द होता है कि लोग मर रहे हैं.

हालांकि अब अफरीदी अपने इस बायान पर सफाई दे रहे हैं. अफरीदी ने ट्वीट में लिखा है, 'भारतीय मीडिया द्वारा मेरी टिप्पणियों को गलत समझा जा रहा है. मैं अपने देश के बारे में भावुक हूं और कश्मीरियों के संघर्षों को बहुत महत्व देता हूं. मानवता को जीतना चाहिए और उन्हें उनका अधिकार मिलना चाहिए'

भले ही अफरीदी अब अपने बयान पर सफाई दे रहे हो लेकिन उन्होंने जो दावा किया था वो आम बात नहीं है. चार प्रांतों को नहीं संभाल पाने की टिप्पणी पाकिस्तान की क्षमता पर बड़ा सवाल खड़ा करता है.

जाहिर है कश्मीर मुद्दे के बारे में बोलते हुए क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने वैश्विक मंच पर पाकिस्तान को शर्मिंदा कर दिया था. अब वो लाख सफाई दे दें लेकिन उन्होंने अपने ही देश पर जो संदेह किया उसे वाकई नकारा नहीं जा सकता है.

ये कोई पहला मौका नहीं है जब क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने कश्मीर के मसले को लेकर सवाल खड़े किए हैं. गौरतलब है कि अफरीदी ने अप्रैल में भी कश्मीर को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा था, 'वहां चिंताजनक हालात हैं.  संयुक्त राष्ट्र को कश्मीर के मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए'.

 

Advertisement

Published November 14th, 2018 at 19:57 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo