Advertisement

Updated May 3rd, 2021 at 10:48 IST

कोरोना संकट: भारत की मदद के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बढ़ाया हाथ, 50,000 डॉलर किया दान

भारत इन दिनों कोरोना की दूसरी लहर से परेशान है। इस मुश्किल वक्त ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने भारत की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।

Reported by: Ritesh Mishra
| Image:self
Advertisement

भारत इन दिनों कोरोना की दूसरी लहर से परेशान है। इस मुश्किल वक्त ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने भारत की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। इस महामारी के खिलाफ जंग लड़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने 50,000 डॉलर दान किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस राशि को यूनिसेफ के कोविड-19 रिलीफ फंड (UNICEF Covid-19 Crisis fund) में दान किया है। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि ये राशि भारत में मरीजों के लिए ऑक्सीजन, कोरोना जांच किट मुहैया कराने में मदद करेगी। 

बता दें कि कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के तेज गेंदबाज पेंट कमिंस ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में पीएम केयर्स फंड में 37 लाख रुपये दान किए थे। ये राशि उन्होंने ऑक्सीजन के आपूर्ति के लिए दान किए थे। इस दौरान उन्होंने अन्य क्रिकेटरों से भी भारत की मदद करने की अपील की थी। ई।  50 हजार ऑस्ट्रेलियन डॉलर (28 लाख 64 हजार रुपए) दान किए हैं। बता दें कि पैट कमिंस इन दिनों भारत में आईपीएल खेल रहे हैं. वो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में शामिल है. 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने कहा कि"ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय एक विशेष संबंध साझा करते हैं और कई लोगों के लिए, क्रिकेट का हमारा पारस्परिक प्रेम उस दोस्ती के लिए केंद्र है। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान हमारे कई भारतीय बहनों और भाइयों की पीड़ा को जानने के लिए व्यथित और दुखद है। कोरोना वायरस महामारी और हमारे दिल हर किसी को प्रभावित करते हैं।"

गौरतलब है कि पैट कमिंस के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए भारत को करीब 41 लाख रुपये दान किए थे। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच पैट कमिंस ने दिखाया बड़ा दिल, PM केयर्स फंड में दान किए 50 हजार डॉलर

भारत में कोरोना 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 3,68,147 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर1,99,25,604 हो गई है। देश में इस दौरान 3,417 लोगों की मौत भी हुई है। जिसके साथ देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 2,18,959  हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 34,13,642 है। वहीं अबतक इस महामारी से जंग जीतने वालों की संख्या1,62,93,003 है।

Advertisement

Published May 3rd, 2021 at 10:48 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo