Advertisement

Updated April 13th, 2021 at 19:57 IST

डेब्यू मैच में चेतन सकारिया चमके, वीरेंद्र सहवाग ने सुनाई उनके धैर्य की भावुक कहानी

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच में आईपीएल 2021 का चौथा मैच खेला गया।

Reported by: Ritesh Mishra
| Image:self
Advertisement

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच में आईपीएल 2021 का चौथा मैच खेला गया। इस मैच में भले ही राजस्थान रॉयल्स को हार मिली हो, लेकिन आईपीएल में डेब्यू राजस्थान के साथ डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने अपने बॉलिंग और फील्डिंग के बदौलत लोगों का दिल जीत लिया। 

इस मैच में सकारिया ने चार ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके अलावा उन्होंने पंजाब के बल्लेबाज निकोलस पूरन का शानदार कैच भी लपका। लेकिन यह कोई नहीं जानता होगा सकारिया का इस आईपीएल में पहुंचने तक का सफर कितना कठिन रही है। 

सोमवार को खेले गए मैच में राजस्थान को चार रनों से हार मिलने के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने सकारिया को लेकर ऐसा ट्वीट किया है, जिसे पढ़कर आप भावुक हो जाएंगे।  

वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्विटर पर सकारिया की मां का एक इंटरव्यू शेयर किया है। इसके अलावा सहवाग ने ट्वीट में बताया है कि, 'चेतन सकारिया के भाई कुछ महीने पहले सुसाइड कर लिए थे। उनके माता-पिता ने उनसे यह बात दिनों तक नहीं बताई क्योंकि वह उस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे थे। क्रिकेट इन युवा क्रिकेटरों इनके परिवार के लिए क्या मायने रखता है। आईपीएल भारतीय सपने का एक सही माप है और कुछ कहानियां तो एकदम ही असाधारण धैर्य की हैं।'

सौराष्ट्र के इस क्रिकेटर ने पंजाब के कप्तान केएल राहुल, उनके सलामी जोड़ीदार मयंक अग्रवाल और निचले क्रम के बल्लेबाज रिचर्डसन को आउट किया। उन्होंने 31 रन देकर तीन विकेट झटके। इसके अलावा उन्होंने 18 वें ओवर में निकोलस पूरन को गोल्डन डक पर वापस भेजने के लिए शॉर्ट फाइन लेग पर उनका सबसे शानदार कैच लपका। 

इसे भी पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग ने बिना नाम लिए ही मनीष पांडे पर साधा निशाना, कहा- जिन टीमों में आंकड़ों को बेहतर।।।

चेतन सकारिया को फरवरी में हुई आईपीएल 2021 की मिनी नीलामी के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने 1।2 करोड़ रुपये में खरीदा था। उनका बेस प्राइज 20 लाख रुपये था। 

Advertisement

Published April 13th, 2021 at 19:29 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo