Advertisement

Updated May 27th, 2021 at 11:12 IST

क्वारंटाइन में डेविड वॉर्नर, पत्नी ने कहा- ‘बहुत मिस कर रहा है परिवार’

कैंडिस वॉर्नर ने द डेली टेलीग्राफ से बात करते हुए कहा कि वह डेविड के घर लौटने तक इंतजार नहीं कर सकती।

Reported by: Yashika Anand
candice warner and children miss david warner
candice warner and children miss david warner | Image:self
Advertisement

कोरोना संकट के बीच क्रिकेटर डेविड वॉर्नर की पत्नी कैंडिस ने वॉर्नर के विदेश में फंसे रहने के दौरान परिवार और बच्चों को हुई परेशानियों के विषय में अनुभव साझा किया है। कैंडिस ने द डेली टेलीग्राफ से बात करते हुए कहा कि वह डेविड के घर लौटने तक इंतजार नहीं कर सकती हैं, परिवार के लिए काफी इमोशनल होने वाला है क्योंकि यह डेविड और परिवार के लिए कठिन रहा है।

पूर्व आयरनवुमन ने बताया कि पिछले कुछ महीने उनके और बच्चों के लिए काफी मुश्किल समय रहा है, जिसकी वजह से बच्चे अपने पिता के घर आने का इंतजार नहीं कर सकते। दरसल डेविड सिडनी में अपना क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर रहे हैं, यहां पर वो पिछले हफ्ते मालदीव से आये है। कैंडिस ने आगे कहा कि वह और बच्चे इस बीच डेविड से बात करने के लिए फेसटाइम का सहारा लेते है।

बता दें कि भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग को स्थगित करने की घोषणा की थी जिसके बाद यह फैसला लिया गया था। इस दौरान खिलाड़ियों के पॉजिटिव होने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 को बीच में ही रद्द कर दिया था। बीसीसीआई के चार्टर्ड फ्लाइट से घर वापस आने से पहले ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ कम से कम एक सप्ताह के लिए मालदीव में फंसे हुए थे।

गौरतलब है कि डेविड वॉर्नर के लिए आईपीएल 2021 का सीजन कुछ खास नहीं रहा। उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद अंकतालिका में सबसे नीचे रही। इसके अलावा टीम के खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें कप्तानी से भी हटा दिया गया। उनकी जगह न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को ऑरेज़ आर्मी की कमान सौंपी गई। हालांकि, कप्तानी में बदलाव के बावजूद भी आईपीएल 2021 में इस टीम की किस्मत नहीं बदली। विलियमसन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कप्तानी की और इस मैच में टीम को 55 रन से हार का सामना करना पड़ा। जबकि टीम मैनेजमेंट ये भूल गया कि यही डेविड वॉर्नर हैं जिनकी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 2016 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। इतना ही नहीं वॉर्नर की कप्तानी में ही ये टीम 2018 में आईपीएल के फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन उसके बावजूद भी टीम ने केन विलियमसन को बीच आईपीएल में टीम का कप्तान बना दिया। विलियमसन के पास पहले भी सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करने का अनुभव है, लेकिन जिस तरह से टीम मैनेजमेंट ने वॉर्नर को कप्तानी से हटाया, उसे लेकर इस टीम के फैंस काफी निराश थे।

इसे भी पढ़े; केविन पीटरसन बोले UAE में होगा IPL 2021; फाइनल मैच की बताई तारीख

Advertisement

Published May 27th, 2021 at 10:15 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo