Advertisement

Updated February 22nd, 2019 at 15:06 IST

R. भारत की मुहिम का बड़ा असर, पाकिस्तान के साथ क्रिकेट को लेकर BCCI की बैठक

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को बैन करने की रिपबल्कि भारत की मुहिम का बड़ा असर हुआ है। आज बीसीसीआई की प्रशासनिक समिति की बैठक होनी है।

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

पुलवामा में आतंकी हमले के बाद देश गुस्से में है, देशभर से आतंकियों के खात्मे की मांग उठ रही है। पाकिस्तान को सबक सीखाने की मांग हो रही है। देश का बच्चा, बूढ़ा, जवान सब सीआरपीएफ जवानों की शहादत का बदला लेना चाहता है और आतंकवाद से हमेशा-हमेशा के लिए छुटकारा चाहता है। लेकिन, BCCI ये तय नहीं कर पा रहा है कि पाकिस्तान के साथ वर्ल्ड कप में मैच खेला जाए या नहीं।

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को बैन करने की रिपबल्कि भारत की मुहिम का बड़ा असर हुआ है। आज बीसीसीआई की प्रशासनिक समिति की बैठक होनी है। इस बैठक में इस बात पर चर्चा हो सकती है कि इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ भारत खेलेगा या नहीं।

रिपब्लिक भारत अपनी मुहिम के जरिए ये मांग करता है कि BCCI इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में बैन करने की मांग करे, क्योंकि देश और देश के जवानों से बढ़कर कोई भी खेल या संस्था नहीं हो सकती।

बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर इंडिया (BCCI) यानी भारत में क्रिकेट को संचालित करने वाली संस्था है। ऐसे में पुलवामा अटैक में शहीद हुए देश के जांबाज़ जवानों के बाद जब ये मांग तेज हुई थी तो कहा गया था कि BCCI के CEO राहुल जौहरी आईसीसी चीफ को इस बारे में चिट्ठी लिखेंगे लेकिन अब तक कोई चिट्ठी नहीं लिखी गई है।

जब आपके चैनल R. भारत ने इस मुद्दे को ज़ोर-शोर से उठाया, तो आज BCCI के COA यानी Comitte of Adminitrators की बैठक होने जा रही है। लेकिन, इस बैठक में भारत-पाक मैच पर कोई फैसला हो पाएगा कहना मुश्किल है.. क्योंकि, BCCI ने इस मामले पर पूरी तरह चुप्पी साध रखी है।

लेकिन, सवाल केवल BCCI का नहीं है, देश के बड़े-बड़े क्रिकेटर्स जिसे इस देश ने बहुत कुछ दिया है। वो भी वर्ल्ड-कप में भारत-पाक को लेकर उलटबयानी कर रहे हैं। सुनील गावस्कर ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए कहा है कि 2019 क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान को बाहर रखने की मांग पर दूसरे देश सहमत नहीं हुए तो भारत को ही नुकसान होगा।

अब ऐसे में सवाल ये कि क्या पैसे के नुकसान के लिए भारत को देश के 130 करोड़ लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करना चाहिए? सवाल केवल गावस्कर नहीं है, दिलिव वेंगसरकर और उन जैसे तमाम पूर्व क्रिकेटर्स भी देश की बजाय अपने क्रिकेट हित की सोंच रहे हैं। और सबकुछ सरकार पर छोड़ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें - पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा, विश्व कप में पाकिस्तान से नहीं खेलकर भारत को नुकसान होगा

हालांकि, इस बीच आज सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान गांगुली ने कहा है कि पाकिस्तान से स्पोर्ट्स के तमाम रिश्ते खत्म कर लिए जाने चाहिए। अब सबकी नज़रें आज होने वाली BCCI की बैठक पर टिकी है। थोड़ी देर में ये साफ हो जाएगा कि BCCI के लिए देश ऊपर है... या क्रिकेट?

Advertisement

Published February 22nd, 2019 at 10:56 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo