Advertisement

Updated October 9th, 2018 at 20:10 IST

Asia Cup 2018: जब रात 12 बजे धोनी ने दी पाकिस्तानी फैन के दरवाजे पर दस्तक.. देखें वीडियो..

इन दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच क्रिकेट के मैदान में जबरदस्त अंडरस्टैंडिंग देखने को मिली..

Reported by: Neeraj Chouhan
Image Courtesy: Facebook/ChachaChicagoFan
Image Courtesy: Facebook/ChachaChicagoFan | Image:self
Advertisement

क्रिकेट के मैदान में भारत और पाकिस्तान का मैच के बीच चाहे एक दूसरे को धूल चटाने का माद्दा रखते हो, लेकिन यह भी सच है कि फील्ड के बाहर दोनों टीम के खिलाड़ी एक- दूसरे का काफी आदर करते हैं. यहीं नहीं दोनों देशों के फैंस भी एक- दूसरे भी एक- दूसरे के लिए सम्मान की भावना होता है.लेकिन हम ऐसी ही घटनाओं को अक्सर अनदेखा कर देते हैं, जबकि कुछ ऐसे भी मौके आते हैं जहां हमें काफी गर्व महसूस होता है.

एशिप कप 2018 में भारत पाकिस्तान के मैच के दौरान ​​​​​​इन दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त अंडरस्टैंडिंग देखने को मिली. इससे पहले भी आईसीसी चैपिंयंस ट्रॉफी 2017 के समय दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे को देख मुस्कुराते हुए दिखाई दिए. एशिया कप 2018 भी इससे जुदा नहीं था, जब भारत पाकिस्तान के मैच के दौरान युजवेंद्र चहल पाकिस्तानी बल्लेबाज के जूते के फीते बांधते हुए कैमरे में कैद हो गए और सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल के इस व्यवाहर के जमकर तारीफ हुई. 

लेकिन हाल में हुई घटना यह बताती है कि क्रिकेट दोनों देशों को कितने करीब ला सकता है. एशिया कप के फाइनल से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी खुद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के फैन बशीर चाचा से मिलने पहुंच गए. बता दें, दुनिया के जिस भी हिस्से में पाकिस्तान टीम क्रिकेट खेलने जाती है, वहां बशीर टीम को सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं. लेकिन एशिय कप के फाइनल में वो पाकिस्तानी झंडे के बजाए भारत जर्सी में नजर आए. एशिया कप के बाद में एक टीवी शो पर भारतीय जर्सी पहनाने को लेकर बशीर चाचा ने कहा कि धोनी मेरे कमरे में आए और उन्होंने अपनी साइन की हुई जर्सी भेंट की."

भारतीय जर्सी पहनाने के पीछे बशीर चाचा ने यह वजह बताई. उन्होंने आगे बताया कि धोनी करीब रात 12 बजे मेरे कमरे की बजाते हैं, कमरे का गेट खोलने के बाद धोनी सामने खड़े दिखाई देते हैं. उन्होंने बोला- चाचा नया, ब्रांड न्यू. आप ये टी शर्ट पहनना. 

 

Advertisement

Published October 9th, 2018 at 17:13 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo