Advertisement

Updated December 4th, 2021 at 12:20 IST

Omicron के खतरे के बीच BCCI सचिव जय शाह ने साउथ अफ्रीका दौरे को दिखाई हरी झंडी; बायो बबल को माना सुरक्षित

कोरोना के नये वेरिएंट ओमाइक्रोन के खतरे के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत के साउथ अफ्रीका दौरे को हरी झंडी दे दी है।

Reported by: Ritesh Kumar
PC: PTI
PC: PTI | Image:self
Advertisement

India Tour Of South Africa: कोरोना के नये वेरिएंट ओमाइक्रोन के खतरे के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत के साउथ अफ्रीका दौरे को हरी झंडी दे दी है। नए COVID-19 म्यूटेंट ओमाइक्रोन के खतरे के बावजूद भारतीय क्रिकेटर इस महीने के अंत में दक्षिण अफ्रीका की यात्रा करेंगे क्योंकि BCCI को विश्वास है कि CSA द्वारा बनाया जा रहा बायो-बबल खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित और सुरक्षित होगा। इस दौरे में तीन टेस्ट, तीन एकदिवसीय और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल हैं और यह 17 दिसंबर से जोहान्सबर्ग में शुरू होने वाला है।

BCCI सचिव जय शाह ने शनिवार को घोषणा की कि भारत तीन टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगा। चार T20I जो मूल रूप से दौरे का हिस्सा थे, अब बाद में खेले जाएंगे।

जय शाह ने एएनआई से कहा, ''भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर 3 टेस्ट, 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। उन्होंने आगे कहा कि दौरे पर होने वाली टी20I सीरीज बाद में खेली जाएगी।''

ऐसी उम्मीद की जा रही है कि साउथ अफ्रीका में होने वाले सभी मैच बंद दरबाजों के बीच खेले जाएंगे, लेकिन क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के लिए, उनका वित्तीय स्वास्थ्य भारतीय टीम की यात्रा पर निर्भर करता है, क्योंकि कई मिलियन डॉलर के टीवी अधिकार दांव पर हैं। बता दें कि बीसीसीआई के लिए, सबसे बड़ी सकारात्मक में से एक भारत ए टीम का दक्षिण अफ्रीका का चल रहा दौरा रहा है, जहां वे तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेल रहे हैं। 

Advertisement

Published December 4th, 2021 at 12:18 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo