Advertisement

Updated August 2nd, 2020 at 21:50 IST

BCCI को UAE में IPL 2020 आयोजित करने के लिए सरकार से मिली मंजूरी, Vivo बना रहेगा टाइटल स्पॉन्सर

बीसीसीआई को यूएई (UAE) में आईपीएल (IPL) आयोजित करने के लिए भारत सरकार से अनुमति मिल गई है।

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन को लेकर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल (जीसी) के सदस्य ने रिपब्लिक टीवी को पुष्टि की है कि बीसीसीआई को यूएई (UAE) में आईपीएल (IPL) आयोजित करने के लिए भारत सरकार से अनुमति मिल गई है। रविवार को हुई गवर्निंग काउंसिल ने इस साल के टूर्नामेंट में COVID-19 के कारण रिप्लेसमेंट नियम की अनुमति देने का फैसला किया है जो यूएई में आयोजित किया जाएगा। रिप्लेसमेंट नियम को महामारी के मद्देनजर लाया गया है। फ्रेंचाइज़ीज़ को 24-खिलाड़ी स्क्वॉड की अनुमति दी गई है और टूर्नामेंट के दौरान अस्वस्थ होने पर खिलाड़ियों को बदलने की भी अनुमति दी जाएगी।

स्पॉन्सर के रूप में जारी रहेगा Vivo 

गवर्निंग काउंसिल ने चीन की स्मार्टफोन कंपनी वीवो को अपने स्पॉन्सर के रूप में जारी रखने की अनुमति दी है। ये फैसला ऐसे समय में आया है जब गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच झड़प हुई थी। जिसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे और चीन के भी 40-42 जवान (PLA) मारे गए थे। जिसके बाद देश में चीन के कई ऐप को बैन कर दिया गया था और चीन के सामानों का भी विरोध हुआ था। आईपीएल जीसी (Governing Council) ने अपने प्रायोजकों के भविष्य के बारे में फैसला करने के लिए एक बैठक बुलाई थी। हालांकि, आज जो काउंसिल की बैठक हुई उसमें विभाजित राय के बीच Vivo को ही स्पॉन्सर के रूप में जारी रखने का फैसला किया गया।

IPL 19 सितंबर से शुरू होगा

ICC T-20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने के बाद, IPL का 13वां संस्करण 19 सितंबर को UAE में शुरू होने वाला है। टूर्नामेंट का 13वां सीजन 8 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट में प्रवेश करने के लिए पहले मैच से 25 दिन पहले मध्य-पूर्वी देश (UAE) की यात्रा करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: फारुख अब्दुल्ला ने कश्मीरी पंडितों के पलायन की जांच कराने की मांग की

2014 में आईपीएल का सातवां सीजन यूएई में आयोजित किया गया था, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) चैंपियन बनकर उभरी थी। टूर्नामेंट का एक हिस्सा 2014 के आम चुनावों के कारण भारत के बाहर आयोजित किया गया था। यह तीसरी बार होगा जब आईपीएल देश के बाहर आयोजित किया जाएगा।

Advertisement

Published August 2nd, 2020 at 21:43 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo