Advertisement

Updated May 1st, 2021 at 11:51 IST

क्रिकेटर अश्विन के परिवार में 10 लोग हुए कोरोना से संक्रमित, पत्नी ने बयां की भयानक स्थिति की दास्तां

भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन की पत्नी प्रीति नारायणन ने ट्वीट कर बताया है कि उनका परिवार किस स्थिति से गुजर रहा है।

Reported by: Ritesh Mishra
| Image:self
Advertisement

भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन की पत्नी प्रीति नारायणन ने ट्वीट कर बताया है कि उनका परिवार किस स्थिति से गुजर रहा है। क्रिकेटर की पत्नी ने कहा कि उनका परिवार की कोरोना महामारी की दूसरा लहर से जूझ रहा है। परिवार के 10 सदस्य कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से वैक्सीन लगवाने की भी अपील की। 

इसके साथ ही प्रीति नारायणन ने बताया कि इस स्थिति को वह कैसे झेल रही है। प्रीति ने एक के बाद एक ट्वीट कर अपने परिवार के वर्तमान स्थिति को बयां किया। 

प्रीति नारायणन ने कहा है कि 'एक सप्ताह में परिवार के 10 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए। जिसमें 6 वयस्क और चार बच्चे संक्रमित हुए। अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती किए गए। पूरे सप्ताह ये बुरा दौर जारी रहा। तीन अभिभावकों में एक स्वस्थ होकर घर आ गए हैं। 

अश्विन की पत्नी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि टीका लगवाए। अपने और अपने परिवार को इस महामारी से लड़ने का मौका दें। 

इस दौरान अश्विन की पत्नी ने कहा कि मुझे लगता है कि शारीरिक स्वास्थ्य मानसिक स्वास्थ्य की तुलना में तेजी से ठीक हो जाएगा। 5-8 दिन मेरे लिए सबसे बुरे थे। हर कोई मदद के लिए कह रहा था, लेकिन आपके पास कोई भी नहीं था। यह बीमारी सबको अलग करके रख देती है।

इसे भी पढ़ें: VIDEO: धोनी ने दीपक चहर की गेंद पर छोड़ा कैच तो यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट

अपने निजी अनुभवों को याद करते हुए, प्रीति ने यह भी कहा कि इस वायरस से सिरदर्द होता है, इसके लिए अलग ट्विटर थ्रेड की आवश्यकता होती है।

बता दें कि 26 अप्रैल को आर अश्विन ने ट्वीट कर कहा था कि वह इस साल आईपीएल से ब्रेक ले रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा था कि मेरा परिवार कोरोना महामारी से लड़ रहा है। परिवार को मेरे सपोर्ट की जरूरत है। यदि सबकुछ ठीक रहा तो मैं आईपीएल में वापसी करूंगा। 

गौरतलब है कि आईपीएल 2021 में रविचंद्रन अश्विन दिल्ली कैप्टिल्स की तरफ से खेल रहे हैं। 

Advertisement

Published May 1st, 2021 at 11:51 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo