Advertisement

Updated October 23rd, 2021 at 00:39 IST

दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए रेलवे ने पूरी की तैयारी, नई दिल्ली से चलेंगी कई फेस्‍ट‍िवल स्‍पेशल ट्रेनें, देखें डिटेल्स

इन त्यौहारों पर जुटने वाली भीड़ से मुकाबला करने के लिए भारतीय रेलवे ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

Reported by: Vineeta Mandal
| Image:self
Advertisement

देश के दो सबसे बड़े त्यौहार दीपावली और महापर्व छठ में अब बस चंद दिन ही बाकी हैं। ऐसे में जो लोग सालभर से अपने शहर, गांव से दूर रह रहे हैं, वो भी अपने घर जाने के लिए काफी उत्साहित हैं। त्यौहार का असल एहसास अपनों के साथ ही होता है इसलिए इस अवसर पर सभी अपने परिवार के साथ ही रहना चाहते हैं। दिवाली और छठ में सबसे ज्यादा लोग एक शहर से दूसरे शहर की यात्रा करते हैं। इन दिनों बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश जाने वाली ट्रेनों और बसों में सबसे ज्यादा भीड़ जुटती है। लोग कैसे भी अपने घर पहुंचना चाहते हैं इसलिए वो ट्रेन के दरवाजे से लटकते और बस की छत पर चढ़कर भी यात्रा करने से परहेज नहीं करते हैं।

इन त्यौहारों पर जुटने वाली भीड़ से मुकाबला करने के लिए भारतीय रेलवे ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। रेलवे कई फेस्टिवल ट्रेनें चला रही है, जिसमें यात्रिगण अपनी यात्रा अच्छे से सफल बना सकते हैं। देश की राजधानी दिल्ली से बिहार और अन्य जगहों के लिए विशेष गाड़ी चलाई जा रही हैं। उत्तर रेलवे (Northern Railway) की तरफ से नई कोटा-दानापुर, हजरत निजामुद्दीन-बान्‍द्रा टर्मिनस,  नई दिल्ली-गया और यशवंतपुर-चंडीगढ़ से कई फेस्टिवल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है। ये सभी स्पेशल ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित श्रेणी वाली होंगी।

उत्तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अध‍िकारी दीपक कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फेस्‍ट‍िवल स्‍पेशल ट्रेनों का न‍ियमानुसार संचालन क‍िया जाएगा उनमें ये न‍िम्‍न ट्रेनें मुख्य रूप से शाम‍िल हैं।

नई दिल्‍ली–गया

ट्रेन नंबर 01678 , नई दिल्ली से गया के लिए ये स्पेशल ट्रेन हफ्ते में दो दिन चलाई जाएगी। 25 अक्‍टूबर से 19 नवंबर तक प्रत्‍येक सोमवार और शुक्रवार को नई दिल्‍ली से सुबह 08.10 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन मध्‍यरात्रि 00.30 बजे गया पहुंचेगी। वहीं गया से नई दिल्ली (ट्रेन नंबर 01677) के लिए ये ट्रेन 26 अक्‍टूबर से 20 नवंबर तक प्रत्‍येक मंगलवार और शनिवार को चलेगी। ये ट्रेन सुबह 07.00 बजे गया से प्रस्‍थान कर उसी दिन रात्रि 11.35 बजे नई दिल्‍ली पहुंचेगी।

कोटा जंक्शन-दानापुर स्‍पेशल

कोटा जंक्शन से दानापुर (ट्रेन नंबर 09817) 2, 5, और 11 नवंबर को चलाई जाएगी। ये ट्रेन कोटा से दोपहर 01.40 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 03:30 बजे दानापुर पहुंचेगी। वहीं दानापुर से कोटा के लिए 03, 06 और 12 नवंबर को दानापुर से शाम 05.40 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 07.30 बजे कोटा पहुंचेगी। दानापुर से कोटा के लिए इस गाड़ी का नंबर ( 09818 ) है।

यशवंतपुर-चण्‍डीगढ़ द्वि-साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट स्‍पेशल (गाड़ी नंबर-06239/06240)

03 नवंबर से हर बुधवार और शनिवार को ये स्पेशल ट्रेन यशवंतपुर से दोपहर 01.55 बजे चलेगी और तीसरे दिन दोपहर 03.50 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। वहीं वहां से वापसी के लिए ये ट्रेन (06240) 6 नवंबर से हर मंगलवार और शनिवार को चंडीगढ़ से सुबह 03.35 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह 06.05 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी। बाकी अपडेट के लिए IRCTC की साइट पर नजर बनाएं रखें।

बान्‍द्रा टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन ए.सी. सुपर फास्‍ट (09189/09190)

बान्‍द्रा टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन ए.सी. सुपर फास्‍ट ट्रेन 27 अक्‍टूबर से 28 नवंबर तक हर रविवार और बुधवार को बान्‍द्रा टर्मिनस से सांय 05.30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 10.15 बजे हज़रत निजामुद्दीन पहुंचेगी। वहीं वापसी हजरत निजामुद्दीन-बान्‍द्रा टर्मिनस ट्रेन 28 अक्‍टूबर से 29 नवंबर को प्रत्‍येक सोमवार और गुरुवार को शाम 04.30 बजे  रवाना होगी और अगले दिन सुबह 09.15 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

Advertisement

Published October 23rd, 2021 at 00:39 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo