Advertisement

Updated April 24th, 2024 at 08:52 IST

Weather: तेज हवाएं…छाए रहेंगे बादल, पेड़ों से बचने की सलाह; दिल्ली-NCR में हल्की बारिश की संभावना

Delhi-NCR में फिर एक बार मौसम ने करवट ले ली है। कल शाम से शुरू हुई तेज आंधी और बारिश ने गर्मी से राहत देते हुए मौसम सुहावना बना दिया है।

Reported by: Nidhi Mudgill
Weather
मौसम | Image:x
Advertisement

Delhi NCR Weather News: दिल्ली-एनसीआर में फिर एक बार मौसम ने करवट ले ली है। कल शाम से शुरू हुई तेज आंधी और बारिश ने गर्मी से राहत देते हुए मौसम सुहावना बना दिया है। वहीं, तापमान में गिरावट के बाद लोगों ने अब राहत की सांस ली है। दोपहर में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी गिर रही थी, उसी तरह कल मंगलवार को भी तेज धूप निकली थी लेकिन अचानक दिल्ली में मौसम बदला और आसमान में बादल छा गए। काले बादलों की वजह से अंधेरा छा गया, जिसके बाद दिल्ली और नोएडा के कई इलाकों में पहले आंधी-तूफान के साथ तेज हवा चली और फिर तेज बारिश भी हुई और आसमान में बादल भी गरज उठे। गाजियाबाद से लेकर गुरुग्राम में भी ऐसा ही मौसम देखा गया। 

आज भी छाए रहेंगे बादल, चलेेंगी तेज हवाएं

वहीं मौसम कार्यालय के अनुसार आज बुधवार के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और दिन में तेज हवाएं चलेंगी। और भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक बुलेटिन में बताया कि कल शाम को मौसम में अचानक बदलाव आया और अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे दर्ज किया गया। आईएमडी ने बताया कि तेज हवाओं से पेड़ों, बागवानी और खड़ी फसलों को खतरा होता है, वहीं चेतावनी दी है कि कमजोर ढांचों और कच्चे घरों को आंशिक से लेकर मामूली क्षति हो सकती है।

पेड़ों से बचने की सलाह दी गई 

आईएमडी ने बारिश को लेकर जारी परामर्श में कहा है कि, निवासियों से घर के अंदर रहने, खिड़कियों और दरवाजों को सुरक्षित बंद रखने और अनावश्यक यात्रा से बचने का आग्रह किया जाता है। जोखिम को कम करने के लिए सुरक्षित आश्रय की तलाश करने और पेड़ों से बचने की सलाह दी जाती है। स्थिति के अनुसार आगे जानकारी दी जाएगी।’

यह भी पढ़ें : प्रचंड तापमान मचाएगा कोहराम? एशिया में जलवायु संकट का खतरा बढ़ा!

मौसम कार्यालय के मुताबिक पूरे दिल्ली और एनसीआर के आसपास के इलाकों में कल 40 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी, बारिश और तेज हवाएं चली थी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिन में सापेक्षिक आर्द्रता 28 से 66 प्रतिशत के बीच रही। मौसम कार्यालय के अनुसार आज बुधवार के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और दिन में तेज हवाएं चलेंगी। अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें : CSK vs LSG: लखनऊ ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया

Advertisement

Published April 24th, 2024 at 08:51 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo