Advertisement

Updated April 25th, 2024 at 07:38 IST

विवेक बिंद्रा विवाद में फिर कोर्ट ने संदीप माहेश्वरी को भेजा नोटिस, 28 मई को होना होगा पेश

विवेक बिंद्रा बनाम संदीप माहेश्वरी मामले में एक बार फिर से संदीप माहेश्वरी की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही हैं।

Reported by: Digital Desk
Faridabad Court summons Sandeep Maheshwari after Vivek Bindra alleges defamation
Faridabad Court summons Sandeep Maheshwari after Vivek Bindra alleges defamation | Image:Instagram
Advertisement

विवेक बिंद्रा बनाम संदीप माहेश्वरी मामले में एक बार फिर से संदीप माहेश्वरी की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही हैं। यूट्यूब वीडियो से शुरू हुआ ये विवाद अब कानूनी लड़ाई बन चुका है, डॉ विवेक बिंद्रा की अर्जी पर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट फरीदाबाद ने संदीप माहेश्वरी और डॉ बिंद्रा दोनों पर ही एक दूसरे के खिलाफ पब्लिक प्लेटफॉर्म पर बोलने पर पाबंदी लगाई थी।

संदीप माहेश्वरी ने की कोर्ट के आदेश की अवहेलना

Advertisement

फरीदाबाद कोर्ट ने इस मामले में 22 दिसंबर 2023 को पहला ऑर्डर जारी करते हुए दोनों पक्षों को एक दूसरे के खिलाफ बोलने को मना किया था। इसके बाद 5 फरवरी 2024 को भी ऐसा ही एक और ऑर्डर जारी किया गया जिसमें दोनों ही पक्ष ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन किसी भी तरह से एक दूसरे के खिलाफ ना तो बोल सकते थे ना ही कोई कैंपेन कर सकते थे।

इस ऑर्डर के आने के बावजूद संदीप माहेश्वरी की ओर से 19 जनवरी और 10 फरवरी 2024 को ऑफलाइन मीटिंग की गई जहां उन्होंने लोगों के सामने डॉ विवेक बिंद्रा के खिलाफ बातचीत की और उनकी सामाजिक छवि को खराब किया। कोर्ट के इस ऑर्डर की अवहेलना करने के इस मामले में अब कोर्ट ने संदीप माहेश्वरी के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है। इस नोटिस के अनुसार अब 28 मई को संदीप माहेश्वरी को कोर्ट के सामने पेश होना होगा।

Advertisement

पहले भी संदीप माहेश्वरी को झेलनी पड़ी है कोर्ट की फटकार

ये पहली बार नहीं है जब संदीप माहेश्वरी को इस मामले में कोर्ट की फटकार झेलनी पड़ी है। इससे पहले भी डॉ बिंद्रा के खिलाफ बनाए गए विडियोज को लेकर कोर्ट ने संदीप माहेश्वरी पर IPC की धारा 499 और 500 के अंतर्गत आपराधिक मानहानि का समन जारी किया था, कोर्ट का मानना था कि संदीप माहेश्वरी के बनाए गए विडियोज के कारण डॉ बिंद्रा की सामाजिक छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। इस समन को रद्द कराने के लिए जब संदीप माहेश्वरी पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट गए थे जिसमें वो असफल रहे।

Advertisement

अब एक बार फिर से फरीदाबाद कोर्ट ने संदीप माहेश्वरी के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है जिससे उनकी मुसीबतें और बढ़ती नज़र आ रही हैं। फरीदाबाद कोर्ट ने 4 अप्रैल 2024 को डॉ विवेक बिंद्रा पर लगाई गई पाबंदी को हटा दिया था जबकि संदीप माहेश्वरी पर आज भी डॉ विवेक बिंद्रा के खिलाफ कुछ भी अपमानजनक ना बोलने की पाबंदी जारी है।
 

Advertisement

Published April 25th, 2024 at 07:38 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo