Advertisement

Updated April 23rd, 2024 at 12:42 IST

पप्पू यादव को हराने के लिए भरी सभा में ये क्या बोल गए तेजस्वी, कर दी NDA को वोट देने की अपील

पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पप्पू यादव को वोट न देने की अपील तेजस्वी ने भरी सभा में कर डाली। उन्होंने कहा एनडीए को वोट दे देना पप्पू को नहीं।

Reported by: Kiran Rai
tejashwi yadav and pappu yadav
तेजस्वी यादव और पप्पू यादव | Image:PTI/File
Advertisement

Pappu yadav Vs Tejashwi: पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पप्पू यादव को वोट न देने की अपील तेजस्वी ने भरी सभा में कर डाली। उन्होंने कहा एनडीए को वोट दे देना पप्पू को नहीं। महागठबंधन में शामिल कांग्रेस से टिकट न मिलने पर पप्पू ने अपने दम पर चुनाव लड़ने की ठानी। यहां से जदयू से राजद में शामिल बीमा भारती को लालू प्रसाद यादव ने टिकट थमाया है। 

तेजस्वी की इस अपील पर सब हैरान हैं। बीजेपी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इसे हार से जोड़ा है तो पप्पू ने लालू फैमिली से रिश्तों का हवाला दे कई सवाल पूछ डाले हैं।

Advertisement

किरिया खाए थे कुछ लोग - तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव मंच से काफी आक्रामक दिखे। नाम लिए बगैर पप्पू यादव को बीजेपी का एजेंट करार दिया। उन्होंने कहा- अपना वोट इधर उधर मत डालिए...या तो एनडीए या फिर इंडिया। दो ही लोगों में लड़ाई है बिहार में...बहुत लोग बीजेपी-आरएसएस के पैसे पर लड़ रहे हैं। इनके चाल चरित्र को हम जानते हैं। (फिर पप्पू के पुराने बयान को आधार बना उनकी कसम याद दिलाई) बोले- किरिया खाए थे कुछ लोग कि तेजस्वी के जीतने पर राजनीति से संन्यास ले  लेंगे। किरिया खाने वाले लोग बेशर्मी से खड़े हैं।  

Advertisement

बीजेपी का एजेंट है वो- तेजस्वी यादव

राजद नेता ने आगे कहा- पिछले चुनाव में ये भाजपा के पैसे पर हेलीकॉप्टर में घूम रहे थे। मुख्यमंत्री बनना चाह रहे थे...मेरे पास सारा हेलीकॉप्टर का बिल है...कौन भाजपा वाला खड़ा किया है घूम घूम कर कह रहा है ए मुसलमान भाई हमको जीता दो, यादव भाई हमको वोट दे दें। जीतने के बाद कांग्रेस में जाएंगे... गठबंधन में हम हैं...हम मजबूत होंगे तो राहुल गांधी का हाथ मजबूत होगा...और कह रहे हैं कि आरएसएस वाले लोग हमारा मदद कर रहे हैं...गाली जी और हमको गाली बका गया, चुप्पी साधी रखी। आप लोग देखिएगा कितना बुरा भला कहा है उस आदमी ने जो बीजेपी का एजेंट है।

Advertisement

तेजस्वी मंच पर आक्रामक थे तो सभा स्थल पर बीमा भारती नहीं बल्कि पप्पू के समर्थन में जोरदार नारे लगने लगे। इससे भी तेजस्वी काफी बौखला गए।

पप्पू बोले- जनता करेगी फैसला

तेजस्वी के आरोपों को लेकर पप्पू यादव ने अपना रुख क्लियर किया। उन्होंने कहा वो राजा हैं कुछ भी कह सकते हैं...लेकिन जनता मूर्ख  नहीं है, फैसला जनता को ही करना है। उन्होंने परिवारवाद पर भी हमला बोला। कहा कि चाहते तो वो भी मधेपुरा या सुपौल सीट से परिवार के किसी सदस्य को खड़ा कर सकते थे ये तो ट्रेंड है। मैंने तब लोगों का साथ दिया जब उनके अपनों ने साथ छोड़ा...बाढ़ हो, कोरोना हो सबमें साथ दिया।

रिपब्लिक मीडिया से बातचीत में पप्पू ने बाकी प्रदेशों से भी तुलना की। एक सवाल के जवाब में बोले- पता नहीं क्यों मुझे एजेंट बोल रहे हैं। ममता दीदी के खिलाफ कांग्रेस बंगाल में लड़ रही है...पंजाब में भी ऐसा ही है लेकिन वहां तो कोई नहीं बी टीम जैसी बात नहीं है...ये दुर्भाग्यपूर्ण है...मैं तो 26 के बाद दोनों बहनों (मीसा और रोहिणी ) के लिए प्रचार करने भी जा सकता हूं। मुझे कोई आपत्ति नहीं है... वो ऐसा क्यों सोच रहे हैं क्या मैं पूर्णिया का बेटा नहीं, मेरा भी तो खून यहीं का है।

Advertisement

सम्राट का दावा हार मान ली तेजस्वी ने

इंडिया ब्लॉक में छिड़ी रार पर बिहार के डिप्टी सीएम ने रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा-"यह हताशा का बयान है, हार मानने वाले का बयान है। भाजपा जानती है कि कोई मुकाबला नहीं है, हम राज्य की सभी 40 सीटें जीत रहे हैं।" पूर्णिया में 26 अप्रैल को मतदान होना है।  पूर्णिया सीट से टिकट पाने के लिए पप्पू यादव ने अपनी पार्टी जाप का विलय तक कांग्रेस में कर दिया था। लेकिन टिकट बंटवारे में कांग्रेस के हाथ से ये सीट छिटक गई। इसके बाद जिद्द पर अड़े पप्पू यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया। पप्पू पूर्णिया सीट से तीन बार के सांसद रहे हैं। दो बार निर्दलीय और एक बार सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था।

ये भी पढ़ें- 'मुस्लिम ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं, हिंदू भाई बहन कम हैं लेकिन...', हंगामे के बीच ओवैसी की एंट्री

Advertisement

Published April 23rd, 2024 at 10:10 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo