Advertisement

Updated April 18th, 2024 at 20:42 IST

सलमान के घर फायरिंग, खडसे को जान की धमकी; क्या लॉरेंस बिश्नोई-दाऊद इब्राहिम में जंग ए वर्चस्व शुरू?

मुंबई बम धमाकों से पहले ही मोस्‍टवांटेड और आतंक का सिंडिकेट चलाने वाले दाऊद इब्राहिम ने हिंदुस्तान की जमीन छोड़ दी थी।

Reported by: Ankur Shrivastava
Dawood Ibrahim Vs Lawrence Bishnoi
Dawood Ibrahim Vs Lawrence Bishnoi | Image:PTI
Advertisement

Dawood Ibrahim Vs Lawrence Bishnoi: मुंबई बम धमाकों से पहले ही मोस्‍टवांटेड और आतंक का सिंडिकेट चलाने वाले दाऊद इब्राहिम ने हिंदुस्तान की जमीन छोड़ दी थी। 1993 में हुए सिलसिलेवार धमाकों के बाद वो दुबई शिफ्ट हो गया और बाद में कराची। जांच एजेंसियों की सख्‍ती ने मुंबई के गुनहगार पर ऐसा शिकंजा कसा कि उसे भारत की सरजमीं से दूरी बनानी पड़ गई। लेकिन महाराष्‍ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे को मिली जान से मारने की धमकी ने फिर से दाऊद गैंग के एक्टिव होने का अलार्म बजाया है।

इसके साथ ही सलमान खान के घर पर हुए गोलीबारी की घटना में आए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम ने मायानगरी में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस और जांच एजेंसियां इस बात को लेकर चिंता में हैं कि कहीं फिर से मुंबई में दाऊद इब्राहिम गैंग और लॉरेंस बिश्नोई गैंग अपने वर्चस्व के लिए शूटआउट पर ना उतर आएं।

Advertisement

तुम्हें खत्म कर देंगे...खडसे को दाऊद के नाम पर मिली धमकी

महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे को जान से मारने की धमकी मिली है। एकनाथ खडसे के घर पर धमकी भरा फोन आया था। धमकी देने की वजह अभी सामने नहीं आई है। वहीं इस मामले में खडसे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि एकनाथ खडसे को दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील गैंग के नाम से जान से मारने की धमकी दी गई है।

Advertisement

एकनाथ खडसे को अब तक चार से पांच धमकी भरे कॉल आ चुके हैं। खडसे को अलग-अलग नंबरों से धमकी भरे कॉल आए हैं। फोन करने वाले अज्ञात शख्स ने कहा, छोटा शकील और दाऊद इब्राहिम तुम्हें मारने जा रहे हैं। ये फोन अमेरिका और उत्तर प्रदेश के लखनऊ आए थे।

सलमान के घर के बाहर फायरिंग की जिम्‍मेदारी बिश्नोई गैंग ने ली

Advertisement

सलमान खान के घर के बाहर 5 सेकेंड में 5 फायरिंग किए जाने की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई (lawrence bishnoi ) के गैंग ने ली है। लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई ने फेसबुक पोस्‍ट कर बताया कि ये हमला गैंगस्टर के इशारे पर हुआ है। हिंदी में लिखे गए पोस्ट में गोलीबारी को एक "घटना" और "ट्रेलर" बताया गया। इसमें लिखा गया था, “हमने आपको केवल एक ट्रेलर दिखाया है ताकि आप हमारी ताकत की भयावहता को समझें और इसका टेस्ट ना लें। यह पहली और आखिरी वॉर्निंग है।

मुंबई पर वर्चस्‍व करना इन घटनाओं के पीछे का कारण

Advertisement

स्पेशल सेल के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि मुंबई फिल्म इंडस्ट्रीज में अंडर वर्ल्ड डान दाउद इब्राहिम, छोटा शकील, छोटा राजन और अबू सलेम का आतंक पूरी तरह खत्म हो जाने पर लॉरेंस, सलमान खान को डराकर फिल्म इंडस्ट्रीज (Bollywood) में डी कंपनी की जगह लेना चाह रहा है, ताकि वहां से मोटी रकम की उगाही की जा सके।

पिछले दो दशक से फिल्म इंडस्ट्री से उगाही का धंधा बंद है। लॉरेंस ने दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान व पंजाब के गैंगस्टरों से गठजोड़ कर इन राज्यों में अपना वर्चस्व बना ही लिया है। मुंबई में घुसने के मकसद से उसने सलमान के घर के बाहर गोलियां चलवाईं, ताकि फिल्म इंडस्ट्रीज को डराकर वहां रंगदारी रैकेट चला सके। जिम्मेदारी लेते हुए फेसबुक पोस्‍ट में दाऊद का नाम लिख ये बताने की कोशिश है कि मुंबई में अब दाऊद की कोई हैसियत नहीं है। लॉरेंस गिरोह मुंबई को रंगदारी रैकेट के एक बड़े बाजार के तौर पर देख रहा है। कुछ साल पहले एनआईए ने एक मामले में दायर आरोप पत्र में कहा भी था कि दाउद की तरह लॉरेंस तेजी से अपना सिंडिकेट फैला रहा है।

Advertisement

लॉरेंस के चर्चा में आने के बाद दाऊद के नाम से धमकी

सलमान खान के घर के बाहर गोलीबार के बाद लॉरेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल बिश्नोई का नाम सुर्खियों में है। ऐसे में डी कंपनी को ये लगने लगा है कि मुंबई से उसकी पकड़ कमजोर पड़ रही है। हालांकि खडसे को मिली धमकी की जिम्मेदारी डी कंपनी ने नहीं ली है लेकिन फिर भी स्‍पेशल सेल के वरिष्‍ठ अधिकारी इसे वर्चस्व की लड़ाई से जोड़कर देख रहे हैं। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें- दो मैगजीन खाली कर दो, अंडरवर्ल्‍ड में हिट हो जाओगे...सलमान के घर फायरिंग करने वालों ने खोले राज
 

Advertisement

Published April 17th, 2024 at 16:35 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

8 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo